IANS News
विकास के साथ शांति और सामाजिक सद्भाव भी आवश्यक : नीतीश
मोतिहारी, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां मंगलवार को कहा कि देश तनाव और टकराव की स्थिति में आगे नहीं बढ़ सकता।
उन्होंने कहा कि विकास के साथ शांति और सामाजिक सद्भाव भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश के लिए स्वच्छता अभियान अब जरूरत है।
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में मोतिहारी में आयोजित ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सत्याग्रह के साथ स्वच्छता के लिए भी लोगों को प्रेरित किया था और शिक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि इन चीजों पर आजादी के बाद से सही ढंग से अमल नहीं हुआ।
उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा, गांधीजी के बाद स्वच्छता को राममनोहर लोहिया जी ने उठाया था। आज हम सबों को स्वच्छता के लिए समर्पित होना पढ़ेगा। हमने बिहार में इसके लिए विशेष अभियान चलाया है।
उन्होंने बिहार सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए कई कदम उठाने का दावा करते हुए कहा कि बिहार में हर घर नाली व स्वच्छ पेयजल को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर अभियान चलाने से ही क्षेत्र की प्रगति होगी।
उन्होंने आने वाली पीढ़ी तक गांधी के विचारों को पहुंचाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि अगर नई पीढ़ी 10 प्रतिशत भी गांधी के विचारों को अपना ले तो समाज और देश में बदलाव आ जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के स्कूलों में गांधी के विचारों से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए योजना बनाई गई है। यहां के विद्यालयों में गांधी जी की कथाएं पढ़ाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में खुले में शौच से मुक्त गांवों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर किए बिना समाज की उन्नति संभव नहीं है।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भाग ले रहे हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला