Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

होंडा इंडिया भारत में करेगी 800 करोड़ रुपये का निवेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| एक साल में 10 लाख उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारतीय बाजार के लिए अपनी योजनाओं का ऐलान किया।

कम्पनी ने कहा कि वह इस वित्तीय वर्ष में भारत में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। भारत और दुनिया भर में में गुणवत्ता और मात्रा के ष्टिकोण से अग्रणी रहने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ मिनोरू कातो ने उपभोक्ताओं का धन्यवाद किया और कहा, भारत होंडा के विश्वस्तरीय दोपहिया कारोबार में योगदान की ष्टि से पहले से नम्बर-1 पर है। 2017-18 में हमने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है और 2018-19 में भी हम बाजार में अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाएंगे। हम 2020 के सबसे बड़े बदलाव की तैयारी में पूरी तरह से जुटे हैं। उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए हम इस साल तकरीबन 800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस साल ही होंडा ने लगातर तीसरे साल दोहरे अंकों की वृद्धि का लक्ष्य तय किया है।

कातो ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान होंडा 1 ब्रांड न्यू मॉडल और 18 मौजूदा मॉडलों के अपग्रेड्स बाजार में उतारेगी।

साथ ही मेक फॉर इंडिया से डिलीवर टू इंडिया तक के ष्टिकोण को पूरा करने करने के लिए नेटवर्क विस्तार होंडा का अगला कदम होगा। इसके अलावा होंडा दूर-दराज के इलाकों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नेटवर्क का 6,000 टचपॉइन्ट्स तक विस्तार करेगी।

होंडा का बेस्ट डील नेटवर्क- किसी निर्माता द्वरा सेकैंड हैंड दोपहिया वाहनों का कारोबार उद्योग जगत में पहली बार इस साल 250 टच पॉइन्ट्स तक पहुंच जाएगा। दोपहिया वाहनों की रीप्लेसमेन्ट अवधि 5-7 साल से कम होकर 3-5 साल हो गई है, ऐसे में होंडा के मौजूदा 3.6 करोड़ उपभोक्ताओं का सशक्त आधार विकास के नए अवसरों को प्रोत्साहित करेगा।

सातो ने यह भी कहा कि कम्पनी ने 2020 के लिए सामरिक शुरूआत कर दी है। इसके लिए होंडा ने अपने सभी प्लान्ट्स में उत्पादन क्षेत्रों के एकीकरण एवं आधुनिकीकरण पर काम शुरू कर दिया है। इससे जहां एक ओर दक्षता के साथ-साथ उत्पादकता बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर गुणवत्ता की ष्टि से कंपनी विश्वस्तरीय मानकों के समान आ सकेगी।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending