करियर
कैसे पायलट बनकर पा सकते हैं लाखों की सैलरी, जानिए सब कुछ
नई दिल्ली। 12वीं के बाद अक्सर स्टूडेंट्स जानकारी के आभाव में अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। आज कल हर स्टूडेंट की इच्छा होती है कि वह बीटेक या एमबीबीएस करे, लेकिन कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स भी हैं जो यह नहीं करना चाहते। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो इन सब कोर्सेज से इतर कुछ अलग कोर्स करना चाहते हैं। बहुत से छात्र जानकारी के आभाव में अपने सपने को छोड़ दूसरे कोर्स ने दाखिला ले लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी होती है।
आज हम आपको पायलट कैसे बना जा सकता है इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपका भी सपना पायलट बनने का है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
पायलट बनने के लिए जरुरी चीज़ेः
पायलट बनने के लिए कुछ बेहद अहम चीजें आपके अंदर होना जरुरी है।
- पायलट बनने के लिए सबसे जरुरी चीज आंखों का स्वस्थ होना है। अगर आपकी आंखें कमजोर हैं तो आपको पायलट बनने में काफी मुश्किलें आएंगी।
- पैरो के तलवों का तालमेल अच्छा होना चाहिए। Moter Skills Coordination अच्छा होना चाहिए।
- आप अपने दिमाग और शारीर से बिलकुल स्वस्थ्य होने चाहिए।
पायलट बनने की शैक्षणिक योग्यता
12वीं पास करने के बाद भी स्टूडेंट्स का पायलट बनने का सपना पूरा हो सकता है। इसके लिए आपको अलग से कोई क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं है। बस आपको लाइसेंस और उम्र इलिजिबिलिटी की जरुरत है। अगर आपकी उम्र 16 साल है और आपने मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री (PCM) से आप इंटर पास किया है तो आप पायलट बन सकते है।
पायलट बनने के लिए जरुरी लाइसेंस
- SPL ( Student Pilot Licence )
- PPL ( Private Pilot Licence )
- CPL ( Commercial Pilot Licence )
लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जरुरी चीज़ेंः
इन सभी लाइसेंस को पाने के लिए फ्लाइंग कल्ब में एडमिशन लेना पड़ता है। फ्लाइंग कल्ब में एडमिशन लेने से पहले एक बात की जानकारी जरुर ले लें कि जिस संस्थान में आप दाखिला लेने जा रहे हैं वो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं या नहीं।
भारत सरकार की इस संस्था को Directorate General of Civil Aviation के नाम से भी जाना जाता है। इसमें आपको कुछ Subjects में Exams पास करने होते हैं जब जाकर आपको SPL का सर्टिफिकेट मिलता है।
SPL का लाइसेंस मिलने के बाद PPL जरुरी होता है। PPL के लिए आपको Experience की जरुरत होती है इस Licence को प्राप्त करने के लिए आपको विमान को उड़ाना पड़ता है। पहली बार विमान में आपको एसिसटेंट के तौर पर बिठाया जाता है लेकिन बाद में आपको अकेले ही विमान उड़ाना पड़ता है।
PPL के लिए आपको 60 घंटा विमान उड़ाने का अनुभव होना अनिवार्य होता है। PPL के लिए एलिजिबल होने के बाद आपको PPL का पेपर क्रैक करना पड़ता है। आपको बता दें कि PPL एक प्राइवेट लाइसेंस होता है।
जो कि प्राइवेट जेट के पायलट के पास होता है। PPL के बाद आपको सीसीएल (Commercial Pilot Licence ) की जरुरत होती है। इसके लिए आपको 260 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव होता है तब जाकर आपको सीसीएल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
लाइफ स्टाइल9 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार