ऑफ़बीट
ऑर्कुट ने भारत में लॉन्च किया हेलो नेटवर्क
एक समय में भारत में युवाओं के बीच लोकप्रिय रहे सोशल नेटवर्किंग साइट orkut.com के संस्थापक ऑर्कुट बुयुखोकटेन ने बुधवार को भारत में हेलो नेटवर्क लॉन्च किया। ऑर्कुट हेलो नेटवर्क इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और इन दिनों अपनी टीम के साथ भारत के पांच शहरों के दौरे पर हैं। दिल्ली में हेलो नेटवर्क लांच करने के बाद ऑर्कुट अपनी टीम के साथ मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद के दौरे पर जाएंगे। ऐसे समय में जब सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के डेटा चोरी के मुद्दे पर शर्मिंदगी झेल रहा है, हेलो का भारत में आना यूजर्स को नया विकल्प देगा साथ ही यह फेसबुक को भी कड़ी टक्कर दे सकता है।
ऑर्कुट ने बताया कि हेलो एप को खासतौर पर नए जेनरेशन के लिए तैयार किया गया है, जो एक जैसी पसंद वाले लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाकर एक सकारात्मक और अर्थपूर्ण सोशल नेटवर्किंग का माहौल तैयार करेगा।
हेलो का मॉडल असल जीवन के मॉडल से प्रेरित है, जहां लोग आम जिंदगी में अपने स्वाभाव और हॉबी से मिलते-जुलते लोगों से अधिक मिलना-जुलना पसंद करते हैं।
हेलो के संस्थापक का दावा है कि यह नेटवर्क इससे जुड़ने वालों को तकनीक के जरिए तैयार उस काल्पनिक दुनिया से अलग ले जाएगा, जहां वे आज काफी परेशान और हताश महसूस करते हैं।
We’re so excited to launch the #hello app in #India! Download for iOS and Android at https://t.co/zxJdm9iMcj pic.twitter.com/67M0RUfhmp
— hello network (@thehellonetwork) April 11, 2018
ऑर्कुट ने कहा, “असल जिंदगी में हमारा पैशन हमारे बीच जारी संवाद का माध्यम बनता है। हम ऐसे लोगों से अधिक मिलना-जुलना पसंद करते हैं, जिनकी आदतें और पसंद हमसे मिलते-जुलते हैं। हमारा मकसद एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना था, जहां लोग अपने पसंद के लोगों से मिलें और अर्थपूर्ण तथा सकारात्मक बातें करें। इसमें तकनीक हमारी मदद करेगी लेकिन हमें किसी प्रकार से उलझाएगी नहीं या हताश नहीं करेगी। हेलो नेटवर्क पर इसकी कोई सम्भावना नहीं छोड़ी गई है। ”
हेलो नेटवर्क इंक ने भारत में बीते कई महीनो तक बीटा टेस्ट कराया है और इसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा है। ऑर्कुट को भरोसा है कि जिस तरह भारत में orkut.com के 30 करोड़ से अधिक यूजर्स थे, उसी तरह हेलो नेटवर्क भी सफल रहेगा और लोगों को खुशी प्रदान करेगा।
इस ऐप को गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका आईओएस वर्जन भी उपलब्ध है। यह मुफ्त है और इसका उपयोग करने के लिए लॉगइन जरूरी है, जो पर्सनल लॉग इन क्रिएट करके किया जा सकता है या फिर अपने फोन नम्बर के माध्यम से किया जा सकता है।
(इनपुट आईएएनएस)
ऑफ़बीट
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.
कौन हैं समय रैना?
समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.
समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.
-
लाइफ स्टाइल15 minutes ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार