Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

सैप डिजिटल4ग्रोथ ‘इंकटैंक’ सम्मेलन का करेगी आयोजन

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| सैप एसई ने गुरुवार को एक अनूठे सम्मेलन डिजिटल4ग्रोथ ‘इंकटैंक’ (इनक्लूसिव थिंक टैंक) के आयोजन की घोषणा की।

इस सम्मेलन में एक टिकाऊ और समावेशी समाज में डिजिटल किस प्रकार से विकास को गति प्रदान कर सकता है, उस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि 46.21 करोड़ इंटरनेट यूजर्स के साथ सोशल मीडिया की पैठ के मामले में भारत दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता देश है। डिजिटल प्रौद्योगिकी लोगों के लिए विशाल अवसर मुहैया कराता है तथा समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है।

डिजिटल4ग्रोथ ‘इंकटैंक’ में विभिन्न क्षेत्रों के हितधारक इस पर विचार करेंगे कि पहुंच और तेजी के संदर्भ में डिजिटल प्रौद्योगिकी से क्या लाभ उठाया जा सकता है। इसमें डिजिटल कौशल और सशक्तीकरण, स्टार्टअप्स के लिए पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण, नए जमाने के डिजिटल बदलाव के लिए क्षमता तैयार करना, कृषि में बदलाव के लिए एआई जैसी नई प्रौद्योगिकी का प्रयोग शामिल है।

सैप भारतीय उपमहाद्वीप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक देब दीप सेनगुप्ता ने कहा, मेरा मानना है कि प्रौद्योगिकी एकमात्र संचालक है जो हर व्यक्ति, हर व्यवसाय, हर संस्था और हर क्षेत्र को भारत के विकास में शामिल करना सुनिश्चित करेगा। डिजिटल4ग्रोथ ‘इंकटैंक’ को एक उद्देश्य के साथ गठित किया गया है ताकि डिजिटल समावेश को देश में बदलाव लाने में एक अनिवार्य तत्व बनाया जा सके। हमारे डिजिटल समावेशी पहल का एक प्रमुख स्तंभ कोड उन्नति है और हम इस साझे प्रयास में हमारे साथी के रूप में आरपीजी समूह का स्वागत करते हैं।

कोड उन्नति के माध्यम से कंपनी आरपीजी समूह की भागीदारी में सैप सामाजिक आर्थिक रूप से वंचित लोगों तक पहुंचने के लिए गुजरात के सामली और समाया समेत 20 गांवों में उन्नति मोबाइल वैन स्थापित करेगी। परियोजना का उद्देश्य स्कूल छोड़ने वालों और शिक्षा से रहित महिलाओं समेत स्कूली छात्रों को शिक्षित करना है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending