ऑफ़बीट
क्या 23 अप्रैल को होगी धरती के अंत की शुरूआत, छिड़ेगा तीसरा विश्वयुद्ध!
धरती के अंत की भविष्यवाणी करने वाले फिर से सक्रिय हो गए हैं, उन्होंने दावा किया है कि इसी 23 अप्रैल से धरती के अंत की शुरूआत हो जाएगी। इससे दुनिया भर में डर की लहर दौड़ गई है। हालांकि नासा और दूसरी वैज्ञानिक एजेंसियों ने इसे कोरी कल्पना बताया है।
धरती के अंत का ऐलान करने वालों का कहना है कि पवित्र बाइबल में लिखी बात सच होने वाली है। 23 अप्रैल को सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति कन्या राशि में एक सीध में आ जाएंगे। इसी रात को विनाशकारी रहस्मयी ग्रह निबिरू या प्लेनेट एक्स भी आसमान में दिखाई देगा। इसके बाद तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत हो जाएगी, एंटी क्राइस्ट का जन्म होगा। इस भविष्यवाणी के अनुसार यह युद्ध सात वर्षों तक चलने वाला है जिसके परिणामस्वरूप धरती का अंत हो जाएगा।
इस दावे का खंडन करते हुए नासा ने कहा है कि एक्स प्लेनेट या डेथ प्लेनेट का कोई अस्तित्व नहीं है। इससे पहले भी धरती के विनाश की घोषणा करने वाले अपनी तारीख बार-बार टालते रहे हैं।
Biblical prophecy claims the Rapture is coming April 23, numerologist says https://t.co/nz8qByqlNQ
— Fox News (@FoxNews) April 12, 2018
अखबार डेली मेल के मुताबिक, धरती के अंत का दावा करने वाले द बुक ऑफ रिवीलीशन के 12ः1-2 सर्ग का उल्लेख करते हैं जिसमें कहा गया है: ‘आकाश में एक बड़ा संकेत दिखाई देगा: सूर्य के वस्त्र पहने एक महिला दिखाई देगी जिसके पैरों के नीचे चंद्रमा होगा और उसके सिर पर 12 सितारों का मुकुट होगा। वह गर्भवती महिला प्रसवपीड़ा के कारण रो रही होगी।‘ यहां गर्भवती महिला से तात्पर्य कन्या राशि से है।
बइबल में वर्णित कयामत के जानकार डेविड मीड ने भी इस भविष्यवाणी का समर्थन करते हुए कहा है कि अप्रैल महीने में ही तमाम विनाशकारी घटनाओं की शुरूआत हो जाएगी।
गौरतलब है कि इस समय सीरिया को लेकर रूस और अमेरिका में तनाव हद से ज्यादा बढ़ गया है। हाल ही में रूस के एक अधिकारी ने कहा था कि तीसरा विश्वयुद्ध कभी भी शुरू हो सकता है। इन सब बातों के बावजूद हमारी सलाह है कि इन भविष्यवाणियों को जिज्ञासा की दृष्टि से ही देखा जाए इनसे डरने की कोई जरूरत नहीं है। धरती का अस्तित्व हमारी-आपकी समझदारी पर निर्भर है इसलिए सूझबूझ और प्रेम से रहने की आवश्यकता है न कि डरने की।
ऑफ़बीट
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.
कौन हैं समय रैना?
समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.
समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.
-
लाइफ स्टाइल23 minutes ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार