IANS News
बच्चों से दुष्कर्म के दोषियों के लिए मौत की सजा का कानून बनेगा : मेनका
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार 12 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ दुष्कर्म के दोषी करार दिए लोगों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने के लिए कानून में संशोधन की योजना बना रहा है।
मेनका गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, मेरी और मंत्रालय की पॉक्सो (बाल यौन अपराध संरक्षण) अधिनियम में संशोधन करने की मंशा है।
यह बयान जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में फैली नाराजगी के बाद आया है।
मेनका गांधी ने कहा कि वह कठुआ दुष्कर्म मामले व बच्चियों के साथ दूसरे दुष्कर्म मामलों से अत्यधिक परेशान हैं।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, हम (डब्ल्यूसीडी मंत्रालय) संशोधन पर काम कर रहे हैं और एक बार इसे अंतिम रूप दिए जाने के बाद हम इसे कानून मंत्रालय को भेज देंगे। यह जल्द होने जा रहा है।
अधिकारी ने कहा कि चूंकि संसद का सत्र नहीं चल रहा है, इसलिए स्थिति की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बदलावों को लागू करने के लिए सरकार एक अध्यादेश ला सकती है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों ने 12 साल से कम आयु की लड़कियों से दुष्कर्म करने वालों के लिए मौत की सजा के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी है।
पॉक्सो अधिनियम 2012 में लागू हुआ और यह 18 साल से कम आयु वालों के साथ यौन अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में है।
हालांकि, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अनुसार, यह अधिनियम जम्मू एवं कश्मीर में लागू नहीं हैं और डब्ल्यूसीडी मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि नया कानून राज्य पर लागू होगा या नहीं।
कठुआ मामले में आठ लोगों पर रासना गांव की बकरवाल समुदाय की आठ साल की बच्ची से जनवरी में अपहरण, दुष्कर्म व हत्या के आरोप हैं।
जांच में खुलासा हुआ है कि लड़की को पकड़कर एक मंदिर में रखा गया, नशीली दवाएं दी गईं, बार-बार दुष्कर्म किया गया और अंत में हत्या कर दी गई।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंटरनेट सेंसेशन “डॉली चायवाला” की भी एंट्री