IANS News
देवेगौड़ा से मिले केसीआर, तीसरे मोर्चे पर की चर्चा
बेंगलुरू/हैदराबाद, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को बेंगलुरू में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा से मुलाकात की और प्रस्तावित तीसरे मोर्चे पर चर्चा की।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख ने पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं के साथ विशेष विमान से बेंगलुरू पहुंच कर जनता दल (सेकुलर) नेता से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा की।
इस दौरान बैठक में देवेगौड़ा के पुत्र और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज भी मौजूद थे।
केसीआर के नाम से लोकप्रिय चंद्रशेखर राव ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि वे यहां देवेगौड़ा का आशीर्वाद लेने आए हैं और उन्होंने तीसरा मोर्चा बनाने के लिए अपना समर्थन दे दिया है।
उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे का प्रस्ताव ओछी राजनीति के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में सार्थक बदलाव लाने के उद्देश्य लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि मोर्चे में किसान और देश के लोग होंगे।
केसीआर ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा- दोनों ने लगभग 65 साल देश पर राज किया और वे बुरी तरह असफल रहे। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मोर्चे का मुख्य एजेंडा 2019 से पहले बता दिया जाएगा और इससे सहमत होने वाला कोई भी दल मोर्चे में शामिल हो सकता है।
प्रस्तावित मोर्चे के लिए केसीआर पिछले महीने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर चुके हैं।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन तथा अभिनेता प्रकाश राज भी अपना समर्थन केसीआर को दे चुके हैं।
इसी दौरान केसीआर ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता दल (सेकुलर) को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कर्नाटक में रहने वाले तेलुगू भाषी लोगों से उन्हें वोट देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र या जहां भी पार्टी को जरूरत है, वे चुनाव प्रचार करने या अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।
कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी विवाद पर टीआरएस ने कहा कि इसके तथा अन्य राज्यों के बीच जल विवादों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की निष्क्रियता जिम्मेदार है। भारत के पास 30,000 टीएमसी अतिरिक्त पानी होने के बावजूद देश के कई हिस्सों में पेयजल और सिंचाई के लिए जल नहीं है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम