Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

छग : 23 नक्सलियों ने किया समर्पण

Published

on

Loading

नारायणपुर, 14 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में थाना कुकड़ाझोर के आसपास के 23 नक्सलियों और उनके सक्रिय सहयोगियों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक के सामने बगैर हथियार के आत्मसमर्पण किया।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 23 नक्सलियों में से पांच के खिलाफअदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

एसपी से मिले ब्योरे के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वालों में ताड़नार मिलिशिया सदस्य रतिराम कोर्राम (28), रामनाथ कोर्राम (21), आसमन पोड़यामी (34), लक्ष्मण मंडावी (43), नानीराम वट्टी (37), मीलूराम मंडावी (34), महरू राम उसेंडी (31), कोड़कानार नक्सली सहयोगी सोमारू उसेंडी (50), सुंदरी कवाची (30), सुकमन नेताम (50), मूरा राम गोटा उर्फ बिटले (49), सुखराम मंडावी (33), सोनारू गोटा (30) जयसिंग नेताम (54), संतेर मंडावी (28), संतूराम मंडावी (32), संतोष मरकाम (41), लछनी मंडावी (34), रामबाई नाग (46), बुधरी (44), बालसाय कावड़ो (44), पद्दा राम (30) और पायको (32) शामिल हैं।

नक्सलियों के आत्मसमर्पण के समय 46वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वितीय के कमान अधिकारी के.एन. पंत भी मौजूद थे।

एसपी ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व नक्सली कमांडर नवीन, कसरू, रति, रामसिंह, धन्नू ने नक्सली संगठन के कोटेनार, जनताना सरकार के अंतर्गत ताड़नार मिलिशिया सदस्य/नक्सली सहयोगी बनाया गया।

उन्होंेने बताया कि ये नक्सली पिछले 10 वर्षो से मिलिशिया सदस्यके रूप में सक्रिय थे। महरू राम उसेंडी, सुकमन नेताम, मूरा राम गोटा उर्फ बिटले, सुखराम मंडावी वर्ष 2006 में कोड़कानार के ग्रामीण फगडूराम की हत्या में शामिल थे। सोनारू गोटा वर्ष 2011 में कोचवाही व कुकड़ाझोर के मध्य मार्ग में आईईडी लगाकर विस्फोट करने में शामिल था।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending