IANS News
कठुआ पर बयान देने वाले नेता को बर्खास्त करे कांग्रेस : भाजपा
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जम्मू एवं कश्मीर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को बर्खास्त करने की मांग की है।
मीर ने कहा था कि कठुआ में एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में हो रही जांच प्रेरित होकर की जा रही है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, मीर ने बयान दिया था कि स्थानीय जनता मानती है कि कठुआ मामले के मुख्य आरोपी अभी तक आजाद हैं और जांच अभिप्रेरित होकर की जा रही है तथा वे मामले को दबाना चाहते हैं।
जावड़ेकर ने संवाददाताओं को एक वीडियो दिखाया जिसमें मीर को यह कहते हुए सुना जा रहा है, किसी को बचाया जा रहा है। स्थानीय जनता मानती है कि जांच किसी एक पक्ष से प्रेरित है, मुख्य आरोपी को जाने दिया जा रहा है, वे अपनी राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने गांधी से सवाल किया, हम राहुल जी से पूछना चाहते हैं, दुष्कर्म के दोषियों के समर्थन में निकले जुलूस में शामिल हुए हमारे दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। वे अपने नेता को कब निकालेंगे?
दुष्कर्म के आरोपियों के समर्थन में निकले जुलूस में शामिल होने वाले भाजपा के नेता चौधरी लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे दे दिए थे।
कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए जावड़ेकर ने कहा, राहुल जी ने रात में एक मोमबत्ती जुलूस की अगुआई की थी लेकिन वे अपने नेता के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?
उन्होंने कहा, दूसरी पार्टी के नेताओं पर उंगली उठाना और अपने नेता को बचाना कांग्रेस की आदत है।
भाजपा नेता ने कहा कि गांधी ने 2012 में निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले के बाद जुलूस क्यों नहीं निकाला था। उन्होंने कहा, कांग्रेस के समय में हरियाणा के मिर्चपुर गांव में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के समय वे चुप क्यों थे?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा को बदनाम करना चाहती है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कुछ नहीं किया। वे भाजपा को बदनाम करना चाहते हैं। वे चुनाव में हमारा मुकाबला नहीं कर सकते इसलिए वे चाल चल रहे हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक की जिंदगी का जानें सबसे बड़ा दुख