Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

सोनी ने नए वायरलेस ऑडियो लांच किए

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| सोनी इंडिया ने अपनी ऑडियो लाइनअप का विस्तार किया है और युवाओं को ध्यान में रखते हुए नई हेडफोन सीरीज और ‘एक्स्ट्रा बास’ वायरलेस स्पीकर्स लांच किए।

नया डब्ल्यूएफ-एसपी700एन ब्लूटूथ हेडफोन डिजिटल नॉयस कैंसलिंग प्रौद्योगिकी के साथ आता है तथा इसका डिजाइन स्प्लैश-प्रूफ है तथा यह 12,990 रुपये में उपलब्ध होगा।

डब्ल्यूआई-एसपी600एन, डब्ल्यूआई-एसपी500, डब्ल्यूआई-सी300, डब्ल्यूएच-सीएच400 और डब्ल्यूएच-सीएस500 डिवाइस की कीमत क्रमश: 9,990 रुपये, 4,990 रुपये, 2,990 रुपये, 3,790 रुपये और 4,990 रुपये रखी गई है, जबकि एसआरएस-एक्सबी41 13,990 रुपये में, एसआरएस-एक्सबी 31 9,990 रुपये में और एसआरएस-एक्सबी 21 7,990 रुपये में उपलब्ध होगा।

डब्ल्यूएफ-एसपी700एन, डब्ल्यूआई-एसपी600एन, डब्ल्यूआई-एसपी500, डब्ल्यूआई-सी300, डब्ल्यूएच-सीएच400 और डब्ल्यूएच-सीएच500 डिवाइसें वन टच कनेक्टिविटी, एनएफसी और ब्ल्यूटूथ से लैस हैं, जबकि डब्ल्यूएफ-एसपी700एन और डब्ल्यूआई-एसपी600एन को अगले अपडेट में गूगल असिस्टेंट के साथ एकीकरण और ऑप्टिमाइजेशन मिलेगा।

सोनी ने एक्सट्रा बास सीरीज में तीन नए हेडफोन उतारे हैं, जिनमें एसआरएस-एक्सबी41, एसआरएस-एक्सबी31 और एसआरएस-एक्सबी21 शामिल है।

ये ऑडियो डिवाइस जल प्रतिरोधी और धूल प्रतिरोधी है और ये आईपी67 रेटिंग के साथ आते हैं।

सोनी के स्पीकर्स अब 100 अलग-अलग डिवाइसों के साथ ब्ल्यूटूथ के जरिए एक साथ कनेक्ट हो सकते हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending