Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इस तारीख को आएंगे 10वीं, 12वीं के रिजल्ट, यूपी बोर्ड ने की घोषणा

Published

on

Loading

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। यूपी बोर्ड पहली बार अप्रैल में रिजल्ट जारी करने जा रहा है। 10वीं और 12वीं दोनों के ही रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किये जाएंगे।

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छह फरवरी से 12 मार्च के बीच हुईं थीं और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 17 मार्च से शुरू हुआ था। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड), इलाहाबाद की सचिव नीना श्रीवास्ताव ने बताया कि 29 अप्रैल को 10वीं और 12 वीं के रिजल्‍ट घोषित किए जाएंगे। 29 अप्रैल को रिजल्‍ट घोषित होने से यूपी बोर्ड के 12वीं के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए योजना व रणनीति बनाने का अच्छा खासा समय मिल जाएगा।

बोर्ड ने इस पर दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में गुणात्मक सुधार और पारदर्शिता लाने के लिए इस बार कई कदम उठाए थे। इस बार 10वीं में 36 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत थे। जबकि 12वीं में करीब 30 लाख विद्यार्थी पंजीकृत थे। यानी करीब 66 लाख विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इस बार 10वीं और 12वीं के टॉप 20 छात्र-छात्राओं की कॉपियां भी वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएंगी।

https://aajkikhabar.com/240810/4-69-lakh-students-of-the-inter-failed-before-the-results-of-the-up-board/

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending