Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

खाली पड़े हैं बैंक और एटीएम, ट्विटर पर मचा ‘हा-हा कार’

Published

on

Loading

नकदी की कमी की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में भले  ही  हाहाकार मचा हो लेकिन ट्विटर पर इसको लेकर खूब हा-हा यानि हंसी मजाक हो रही है। याद है आपको जब नोटबंदी के बाद दो हजार का पिंक-पिंक नोट मार्केट में आया था तो अफवाह उड़ी थी कि इसमें चिप लगी हुई है। इस खबर को कुछ चैनल वालों ने भी खूब चलाया था हालांकि बाद में उन्हें मुंह छिपाना पड़ा क्योंकि यह गलत खबर थी। एक ट्विटर यूजर ने इसी पर कमेंट करते हुए पोस्ट किया कि सरकार को उसी चिप की मदद से खोज निकालना चाहिए कि पैसे कहां गायब हो गए:

आपने अक्सर देखा होगा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट वायरल हो जाती है जिनमें दावा किया जाता है की यूनेस्को ने हिंदी को दुनिया की सबसे अच्छी भाषा का दर्जा दिया है या भारत के राष्ट्रगान को नंबर वन कहा है वगैरह, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ होता नहीं है। इसी पर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने लिखा है, यूनेस्को ने भारतीय इकॉनमी को बेस्ट कैशलेस इकॉनमी घोषित किया है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। आज मोदी जी का सपना पूरा हुआ।

पिछले कुछ दिनों में देश में होने वाले हर विवाद के लिए मोदी सरकार कांग्रेस को ही दोषी ठहरा रही है। इस पर किसी ने चुटकी लेते हुए पोस्ट किया है कि एटीएम से पैसे गायब हैं अगर इसके लिए भी कांग्रेस जिम्मेदार है तो फिर इसका मतलब है कि हर चीज पर कांग्रेस का कंट्रोल है। ऐसे में 2019 में कांग्रेस को ही वोट देना चाहिए।

 

एक यूजर ने बाकायदा भगवदगीता के यदा यदा ही धर्मस्य की तर्ज पर कैश की कमी और देश में मोदी जी की गैरमौजूदगी को एक श्लोक में बताया है:

न्यूज 18 के अकाउंट से ट्वीट हुए एक पोस्ट में कार्टून के जरिए एटीएम का बुरा हाल दिखाया है, यहां एटीएम खुद कस्टमर से पैसे मांग रहा है

 

 

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending