Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

राजनीति से गंदगी साफ करेंगे : मनमोहन

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत स्वाभिमान स्वदेशी ट्रस्ट और राजीव दीक्षित राजनैतिक अनुसंधान केंद्र ने 2019 लोकसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए राजनैतिक क्रांति पार्टी बनाई है।

पार्टी आम चुनावों में नौ राज्यों की 221 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी का कहना है कि राजनीति से गंदगी साफ करने वह मैदान में उतरी है। पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मनमोहन मिश्र ने कहा, 2019 में पार्टी लोकसभा चुनाव में भारत के नौ राज्यों (दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और राजस्थान) की 221 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसका मकसद देश की राजनीति में जमा हो चुकी गंदगी को साफ करना है।

उन्होंने कहा, चुनाव आयोग में पार्टी के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नई राजनीतिक पार्टी की स्थापना स्वदेशी आंदोलन के प्रखर प्रवक्ता और महान राष्ट्रीय चिंतक राजीव दीक्षित के विचारों के आधार पर की गई है। पार्टी में देश भर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े राष्ट्रभक्त शामिल होंगे।

राजनैतिक क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असित पाठक ने कहा, पार्टी कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने, ऋणमुक्त भारत, हर भारतीय को बारहवीं तक निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा समेत मुख्यत : 22 मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए राजनैतिक क्रांति पार्टी के प्रत्याशियों का चयन एक इंटरव्यू द्वारा किया जाएगा। टिकट देने के समय सभी प्रत्याशियों से पार्टी के राष्ट्रहित से जुड़े 22 मुद्दों पर संसद में कार्य करने के लिए एक ‘शपथपत्र’ लिया जाएगा। इस शपथ पत्र में प्रत्याशियों के चुने जाने पर संसद में पार्टी की विचारधारा के अनुसार सांसद पद और पार्टी दोनों से तत्काल इस्तीफे की लिखित सहमति देनी होगी।

पार्टी ने जिन 22 मुद्दों पर लड़ने का फैसला किया है उसमें कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने, ऋणमुक्त भारत, हर भारतीय को बारहवीं तक निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा, 2000, 500 और 200 रुपये के नोट एक साल में बंद करने का प्रयास, एफडीआई की अनुमति सिर्फ एनआरआई को , कमोडिटी बाजार तत्काल प्रभाव से बंद करने, आधार की अनिवार्यता खत्म करने, भारत को फिर से कृषि प्रधान देश बनाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने, शिक्षा को प्रायोगिक और उत्पादन परक बनाने आदि मुद्दों शामिल हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending