Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश का निधन

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला व साक्षरता के प्रसार के लिए काम करने वाली बारबरा बुश का 92 साल की उम्र में निधन हो गया।

बुश परिवार के प्रवक्ता जिम मैकग्रा ने एक बयान में कहा, अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला और परिवार की साक्षरता की कट्टर समर्थक बारबरा पियर्स बुश मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 को 92 साल की उम्र में चल बसीं।

बारबरा बुश के परिवार में उनके पति व पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश, बेटे व पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश तथा नील मार्विन और जेब, बेटी डोरोथी बुश कोच और 17 पोते-पोतियां, नाती-नातिन हैं।

समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, उनके पति के कार्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि परिवार और चिकित्सकों से सलाह करने के बाद बारबरा ने ‘सहज देखभाल’ के अलावा और किसी तरह का चिकित्सकीय उपचार कराने से मना कर दिया था।

बुश दंपति ने जनवरी में अपनी शादी की 73वीं सालगिरह मनाई थी।

सीएनएन के मुताबिक, अमेरिकी इतिहास में वह दूसरी ऐसी महिला थीं जो एक राष्ट्रपति की पत्नी और एक राष्ट्रपति की मां रहीं। ऐसी पहली महिला एबीगेल एडम्स थीं।

पति के अमेरिकी उपराष्ट्रपति (20 जनवरी 1981-20 जनवरी 1989) और फिर 41वां राष्ट्रपति (20 जनवरी 1989-20 जनवरी 1993) बनने पर वह एक बड़ी राजनीतिक हस्ती के रूप में उभरीं।

सीएनएन के मुताबिक, बारबरा पियर्स का जन्म आठ जून 1925 को न्यूयॉर्क में हुआ था।

बारबरा बुश ने साक्षरता के प्रसार को एक मुहिम के रूप में अपनाया और इसके बारे में जागरूकता लाने के लिए एक गैर लाभकारी फाउंडेशन ‘द बारबरा बुश फाउंडेशन फॉर फैमिली लिटरेसी’ की स्थापना की।

जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने और बारबरा ने साक्षरता, कैंसर और अन्य परोपकारी कार्यो के लिए एक अरब डॉलर से ज्यादा जुटाए।

साल 2001 में जब जॉर्ज डब्ल्यू. बुश राष्ट्रपति बने, अमेरिकी इतिहास में बारबरा बुश एकमात्र ऐसी महिला बनीं, जिन्होंने अपने जीवनकाल में अपने पति और बेटे को राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होते देखा।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending