Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

कुरकुरे ने रागी के साथ पेश किया ‘कुरकुरे मल्टीग्रेन’

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| रोजाना स्वादिष्ट एवं सेहतमंद स्नैक्स का विकल्प चाहने वाले ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कुरकुरे ने पावर-ग्रेन रागी के साथ कुरकुरे मल्टीग्रेन पेश किया है।

इसमें काफी मात्रा में कैल्शियम, फाइबर होने के साथ साथ प्रोटीन भी है। पेप्सिको इंडिया में इंडिया स्नैक्स के उपाध्यक्ष जागृत कोटेचा ने कहा, कुरकुरे ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेट कर रहा है और अपने उत्पादों में बदलाव ला रहा है। भारत में हमने पिछले साल तक अपने संपूर्ण स्नैक पोर्टफोलियो में 21 मीट्रिक टन सोडियम सफलतापूर्वक कम किया है और हमारा लक्ष्य 2025 तक अपने फूड पोर्टफोलियो में सोडियम की मात्रा को 75 प्रतिशत तक घटना है। हाल में पेश कुरकुरे मल्टीग्रेन को 21.5 प्रतिशत कम सोडियम के साथ लाया गया है, जो इस सफर की दिशा में एक और कदम है।

एक शोध में पता चलता है कि ग्राहक आमतौर पर स्नैक्स की खरीदारी का निर्णय करने में 7 सेकेंड से भी कम समय लगाते हैं और पहली चीज जिस पर उनका ध्यान जाता है वह है रंग, उसके बाद आकार, ब्रांड का नाम और अंत में उत्पाद के बनाने में इस्तेमाल होने वाली मुख्य सामग्री। इसे ध्यान में रखकर कुरकुरे ने अपने इस उत्पाद में बदलाव किया है।

नया कुरकुरे मल्टीग्रेन फ्लेवर करी एवं हर्ब्स में 3 कीमतों वाले पैक (5, 10 और 20 रुपये) में उपलब्ध होगा, जिसे भारत भर में पारंपरिक दुकानों और आधुनिक ट्रेड चैनल्स के माध्यम से बेचा जाएगा।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending