Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

कोमोरी कारपोरेशन ने भारत में शुरू किया अपना प्रत्यक्ष सफर

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय बाजार में एक मजबूत आधार स्थापित करने के लक्ष्य के साथ ऑफसेट प्रेस, डिजिटल प्रेस, पीईएसपी प्रॉडक्ट्स और बैंकनोट/सिक्यूरिटी प्रेस के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी कम्पनियों मे से एक जापान की कोमोरी कारपोरेशन ने शुक्रवार को भारत में अपने नए सफर की शुरूआत का ऐलान किया। कोमोरी कारपोरेशन इससे पहले अपने इकलौते डिस्ट्रीब्यूटर इनसाइट ग्रुप के माध्यम में भारत में सक्रिय था लेकिन अब वह प्रत्यक्ष तौर पर भारत में प्रवेश कर चुका है।

इनसाइट ग्रुप के माध्यम से कोमोरी कारपोरेशन पहले से ही भारत में अग्रणी है। भारत में उसका मार्केट शेयर 40 प्रतिशत है। अब भारत में प्रत्यक्ष प्रवेश के साथ कोमोरी कारपोरेशन अपने ऑपरेशंस को बढ़ाने के साथ भारत तथा भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहेगा।

भारत में अपना रणनीतिक तौर पर मजबूत आधार बनाने के लिए कम्पनी जल्द ही भारतीय मार्केट के लिए उपयुक्त कस्टमाइज्ड प्रीटिंग प्रेस लांच करेगा।

कोमोरी मुद्रा प्रिंटिंग (करेंसी प्रिंटिंग) के क्षेत्र में सक्रिय दुनिया की टॉप-2 कम्पनियों में से एक है। दुनिया भर में इसका व्यापार है और यह भारतीय रुपया के मुद्रण के कार्य में भी लगी हुई है।

कोमोरी दुनिया भर में उन शीर्ष 2 कंपनियों में से एक है, जो भारतीय रुपया सहित कई देशों के लिए मुद्रा मुद्रण में शामिल है और ब्रोशर, कैलेंडर, पुस्तकों, उच्च गुणवत्ता वाली पत्रिका जैसे वाणिज्यिक मुद्रण (प्रकाशन और कॉस्मेटिक बक्से, शराब बक्से, फार्मा बक्से इत्यादि) जैसे पैकेजिंग प्रिंटिंग के विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए ऑफसेट प्रेस का निर्माण करने में निर्विवाद रूप से विश्व की अग्रणी कम्पनी है।

कोमोरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हिरोफुमी होशिनो ने कहा, भारत में ऑफलाइन कार्यालय शुभारंभ के साथ, कोमोरी भारत और आसपास के देशों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और उसे बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। हम अपने भारत के संचालन शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। भारत में अपनी पहले से मौजूद उपस्थिति के दम पर हम विश्वस्तरीय गुणवत्ता प्रदान करेंगे और इसकी बदौलत भारतीय बाजार का मजबूत समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगे। हम अपने ग्राहकों के लिए उच्चतम मूल्य प्रदान करने और ग्राहकों के लाभ को अधिकतम करने के लिए सर्वोत्तम और वैश्विक प्रक्रियाओं का उपयोग करेंगे।

कोमोरी ने भारत में मौजूद अपने एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर इनसाइट का अधिग्रहण कर लिया है और साथ ही साथ इनसाइट के सभी कर्मचारियों को अपनी नई टीम में शामिल कर लिया है। इससे कोमोरी को भारत में मौजूदा बिक्री और सेवा गतिविधियों के साथ निरंतरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

जापान स्थित कोमोरी कॉरपोरेशन, शीट फीड और वेब ऑफसेट प्रेस, डिजिटल प्रेस, पीईएसपी उत्पादों और बैंक नोट/सुरक्षा प्रेस के प्रमुख निमार्ता हैं। यह आज के उच्च प्रतिस्पर्धी मुद्रण बाजार के लिए विशेष रूप से अनुकूल विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी प्रदान करता है।

कोमोरी कॉर्प वर्तमान में अपने 95वें वर्ष (अक्टूबर 1923 में स्थापित) में है। यह प्रिटिंग प्रेस के निर्माण के क्षेत्र में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कम्पनी है।

भारतीय बाजार के साथ का रिश्ता काफी पुराना है। भारतीय बाजार के लिए पहला कोमोरी प्रेस 1954 में वितरित किया गया था। निर्यात की गई मशीन एक फीड-फीडर से लैस एक पूर्ण आकार (37 इंच/640 मिमी) एकल-रंग प्रेस थी।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending