IANS News
जापानी कंपनी कोमोरी की नजर 200 करोड़ रुपये के कारोबार पर
नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| टोक्यो स्थित मुख्यालय वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रिटिंग प्रेस निर्माता कंपनी कोमोरी कॉरपोरेशन का लक्ष्य इस साल भारतीय बाजार में 200 करोड़ रुपये का कारोबार करने का है।
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह बातें कही। भारतीय बाजार में एक मजबूत आधार स्थापित करने के लक्ष्य के साथ ऑफसेट प्रेस, डिजिटल प्रेस, पीईएसपी प्रॉडक्ट्स और बैंकनोट/सिक्यूरिटी प्रेस के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी कम्पनियों मे से एक जापान की कोमोरी कारपोरेशन ने शुक्रवार को भारत में अपने नए सफर की शुरुआत का ऐलान किया।
कोमोरी इंडिया के उप प्रबंध निदेशक संगम खन्ना ने यहां संवाददाताओं से कहा, चालू वित्त वर्ष में हम भारतीय बाजार में 200 करोड़ रुपये कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं और देश भर में कंपनी 50 प्रेसों की स्थापना करेगी।
कोमोरी कारपोरेशन इससे पहले अपने इकलौते डिस्ट्रीब्यूटर इनसाइट ग्रुप के माध्यम से भारत में सक्रिय था लेकिन अब वह प्रत्यक्ष तौर पर भारत में प्रवेश कर चुका है।
इनसाइट ग्रुप के माध्यम से कोमोरी कारपोरेशन पहले से ही भारत में अग्रणी है। भारत में उसका मार्केट शेयर 40 प्रतिशत है। अब भारत में प्रत्यक्ष प्रवेश के साथ कोमोरी कारपोरेशन अपने ऑपरेशंस को बढ़ाने के साथ भारत तथा भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहेगा।
भारत में अपना रणनीतिक तौर पर मजबूत आधार बनाने के लिए कम्पनी जल्द ही भारतीय मार्केट के लिए उपयुक्त कस्टमाइज्ड प्रीटिंग प्रेस लांच करेगा।
कोमोरी मुद्रा प्रिंटिंग (करेंसी प्रिंटिंग) के क्षेत्र में सक्रिय दुनिया की टॉप-2 कम्पनियों में से एक है। दुनिया भर में इसका व्यापार है और यह भारतीय रुपया के मुद्रण के कार्य में भी लगी हुई है।
कोमोरी दुनिया भर में उन शीर्ष 2 कंपनियों में से एक है, जो भारतीय रुपया सहित कई देशों के लिए मुद्रा मुद्रण में शामिल है और ब्रोशर, कैलेंडर, पुस्तकों, उच्च गुणवत्ता वाली पत्रिका जैसे वाणिज्यिक मुद्रण (प्रकाशन और कॉस्मेटिक बक्से, शराब बक्से, फार्मा बक्से इत्यादि) जैसे पैकेजिंग प्रिंटिंग के विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए ऑफसेट प्रेस का निर्माण करने में निर्विवाद रूप से विश्व की अग्रणी कम्पनी है।
कोमोरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हिरोफुमी होशिनो ने कहा, वर्ष 2017-21 में हमारे विपणन और वाणिज्यिक प्रिंटिंग कारोबार की वृद्धि दर 6 फीसदी रहने की उम्मीद है, जबकि पब्लिशिंग प्रिंटिंग कारोबार में वर्ष 2016-20 के दौरान राजस्व में 8 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।
होशिनो ने कहा, भारत में ऑफलाइन कार्यालय शुभारंभ के साथ, कोमोरी भारत और आसपास के देशों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और उसे बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। हम अपने भारत के संचालन शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। भारत में अपनी पहले से मौजूद उपस्थिति के दम पर हम विश्वस्तरीय गुणवत्ता प्रदान करेंगे और इसकी बदौलत भारतीय बाजार का मजबूत समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगे।
कोमोरी ने भारत में मौजूद अपने एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर इनसाइट का अधिग्रहण कर लिया है और साथ ही साथ इनसाइट के सभी कर्मचारियों को अपनी नई टीम में शामिल कर लिया है। इससे कोमोरी को भारत में मौजूदा बिक्री और सेवा गतिविधियों के साथ निरंतरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेवीक्विक अटैक की घटना आई सामने, पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे