IANS News
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 12 अंक नीचे
मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 11.71 अंकों की गिरावट के साथ 34,415.58 पर और निफ्टी 1.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,526.20 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.85 अंकों की तेजी के साथ 34,434.14 पर खुला और 11.71 अंकों या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 34,415.58 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,487.33 के ऊपरी और 34,311.29 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (6.76 फीसदी), इंफोसिस (4.02 फीसदी), कोल इंडिया (3.25 फीसदी), विप्रो (2.31 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – यस बैंक (3.00 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.49 फीसदी), टाटा स्टील (2.29 फीसदी), एसबीआईएन (1.97 फीसदी) और एनटीपीसी (1.80 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप सूचकांक 74.61 अंकों की गिरावट के साथ 16,798.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 3.59 अंकों की तेजी के साथ 18,178.03 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 4.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,560.35 पर खुला और 1.25 अंकों या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 10,564.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,582.35 के ऊपरी और 10,527.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार प्रौद्योगिकी (4.80 फीसदी), प्रौद्योगिकी (3.89 फीसदी), दूरसंचार (0.54 फीसदी) और वाहन (0.17 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – उपभोक्ता सेवाएं (1.22 फीसदी), रियल्टी (1.07 फीसदी), बैंकिंग (1.04 फीसदी) और वित्त (0.96 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,148 शेयरों में तेजी और 1,478 में गिरावट रही, जबकि 146 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेवीक्विक अटैक की घटना आई सामने, पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे