Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

मप्र उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित

Published

on

Loading

भोपाल, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्य को सम्मानित किया।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश की टीम को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्य की ओर से यह पुरस्कार स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस समिति के डॉ. पंकज शुक्ल, डॉ. विवेक मिश्रा और जूही जायसवार ने ग्रहण किया। केंद्रीय मंत्री चौबे ने सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल को भी पुरस्कृत किया।

बताया गया है कि रोगियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस मापदंड के अनुरूप प्रदेश में क्वालिटी एश्योरेंस सेल का गठन किया गया है। राज्य, संभाग और जिला स्तर पर गठित समितियां विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा कर अस्पताल की गुणवत्ता बढ़ाती हैं।

शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और संस्थाओं के उन्नयन के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत सेवा प्रदायगी, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, रोगी के अधिकार, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सहायक सेवाएं गुणवत्ता सेवा प्रबंधन और आउट कम विकसित कर सेवाएं दी जाती हैं। गुणवतापूर्ण सेवा देने के लिए कर्मचारियों का सतत प्रशिक्षण भी होता है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending