IANS News
ऑन स्क्रीन कुछ न करना सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण : बनिता संधू
मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| फिल्म ‘अक्टूबर’ की शूटिंग के दौरान अपनी आंखें बंद रखकर रहना और ऑन स्क्रीन कुछ नहीं करना ब्रिटिश मूल की भारतीय अभिनेत्री बनिता संधू के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण था।
शूजित सरकार की अत्यधिक प्रशंसित फिल्म में एक बेहोश लड़की का किरदार निभा चुकी बनिता ने कहा कि शिउली का किरदार निभाते वक्त बहुत-सा होमवर्क करना पड़ा। शिउली ने मौत को बहुत नजदीक से अनुभव किया था।
उन्होंने कहा कि इस किरदार को निभाते वक्त सबसे ऊबाऊ काम था सभी गतिविधियों को बंद कर देना।
उन्होंने कहा, मैं झूठ नहीं बोलूंगी। बहुत लंबे समय तक ऐसा करना कष्टप्रद था, विशेषकर जब मेरी आंखें बंद होती थीं। हमने जरूरत के अनुसार फिल्म की शूटिंग की, इसलिए मैंने अपनी आंखें करीब एक सप्ताह तक बंद रखी।
उन्होंने कहा, और जब मैंने आखिरकार अपनी आंखें खोली, तो आप विश्वास नहीं कर सकते कि मुझे कितनी राहत और उत्साह महसूस हुआ। मैं अब सचेत होकर अभिनय कर सकती थी, यह सब मेरी आंखों की वजह से हो सका।
उन्होंने कहा, इसलिए मैंने वास्तव में सभी पलों का फायदा उठाने का प्रयास किया। मैं कुछ करना चाहती थी और समय के मुताबिक यह दृश्य फिल्म की मांग थी। मैं आसानी से इसे करने में सक्षम थी, क्योंकि मैं लंबे समय से अभिनय करके पेरशान हो गई थी, जबकि मेरे आसपास के लोग सक्रिय थे।
ब्रिटेन में जन्मीं और पली-बढ़ी बनिता के लिए हिंदी एक समस्या थी।
उन्होंने कहा, भाषा की समस्या थी, लेकिन आप फिल्म में देखेंगे कि मेरे डायलॉग बहुत सीमित थे। इसलिए हमने इसे अच्छी तरह से फिल्माया। शूजित सर और मैं दोनों ही इस किरदार के लिए मेरी आवाज को लेकर बहुत हठी थे, क्योंकि मेरे डायलॉग के मुकाबले मेरी प्रस्तुति अधिक महत्वपूर्ण थी।
फिल्म में बनिता के साथ वरुण धवन ने मुख्य भूमिका निभाई है। बनिता ने वरुण को आकर्षक, विनम्र और दयालु पाया।
उन्होंने कहा, मैं पहले सह कलाकार के रूप में उनसे बेहतर की अपेक्षा नहीं कर सकती। वरुण के लिए भी ‘अक्टूबर’ मेरे साथ पहली फिल्म है। इसलिए यह सफर एक साथ गुजरने जैसा था।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल1 day ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम