IANS News
उप्र : टर्मिनल 3 के निर्माण के बाद संभावित ध्वनि प्रदूषण को रोकने की कवायद
लखनऊ, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पर टर्मिनल-तीन शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने यहां फैलने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने की कवायद शुरू कर दी है। अधिकारियों का दावा है कि सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हरित पट्टी को विकसित किया जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक हवाईअड्डे पर टर्मिनल-तीन बनाने का काम शुरू हो गया है। टर्मिनल शुरू होने के बाद सौ से अधिक देशी-विदेशी उड़ानें यहां से संचालित होंगी। इतनी बड़ी संख्या में एयर ट्रैफिक बढ़ने से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करना बड़ी चुनौती होगी।
प्रशासन के मुताबिक, हवाईअड्डे और उसके आसपास का क्षेत्र प्रदूषण मानकों के अनुरूप नहीं रहा तो यह सेहत के लिए तो खतरनाक होगा ही, शहर के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है। ऐसे में टर्मिनल के शुरू होने के बाद प्रदूषण को किस तरह नियंत्रित किया जाएगा, इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने हवाई अड्डा प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों के साथ बैठक की।
हवाई अड्डे के आसपास प्रदूषण का स्तर के कम करने के लिए मजबूत पारिस्थितिक तंत्र विकसित किया जाएगा। इसमें जहां दूषित जल के लिए एसटीपी बनेगा, वहीं तमाम तरह के ऐसे पौधे लगाए जाएंगे जो प्रदू्षित वायु को सोख लेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, परिसर में 23.42 हेक्टेयर में एक हरित पट्टी विकसित की जाएगी जिसमें प्रदूषण सहिष्णु प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। वर्षा जल संचयन के लिए आधा दर्जन बेलनाकार जल संचयन टैंक बनाए जाएंगे।
लखनऊ पूर्वी के एडीएम जितेंद्र मोहन ने बताया कि हवाई अड्डे पर प्रदूषण को कम से कम करने के लिए हवाई अड्डा प्राधिकरण के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। पिछले दिनों हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद सहमति बनी है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद