ऑफ़बीट
झोला लेकर चलने वाले फ़कीर प्रधानमंत्री के ‘झोले’ में क्या है? जानकार हिल जाएंगे आप
नई दिल्ली। हमारे प्रधानमंत्री की छवि देश में एक फ़कीर की तरह बनी हुई है। वो कहतें हैं “मेरा क्या?, मुझको क्या?, ये निःस्वार्थ सेवाभाव देश के लिए है”। एक रैली में खुद ही बोले थे कि “हम तो फ़कीर हैं, झोला ले कर चल देंगे।” आप में से किसी ने सोचा कि जब फ़कीर ही हैं तो झोले की क्या ज़रुरत? अरे इसी झोले में तो छिपा है मोदी जी का असली खजाना। आज हम आपको बताएंगे प्रधानमंत्री मोदी जी की कुल संपत्ति के बारे में।
नरेंद्र मोदी की कुल आय 15.4 करोड़ रुपये है। इनकी वार्षिक आय 37 लाख रुपये है। नरेंद्र मोदी 12वें उच्चतम आय वाले राजनेता हैं। नरेंद्र मोदी भारत के 14वें और वर्तमान प्रधान मंत्री हैं, जिनको जनता ने मई 2014 में चुना था। मोदी जी के नाम पर गांधी नगर में एक पुराना घर है। उस घर की कीमत लगभग 18 लाख रुपये है। लोक कल्याण मार्ग पर स्थित उनका एक आधिकारिक आवास है जहां वह सारी बैठक करते है। मोदीजी ने अपनी मां के लिए कुडासन गांधीनगर में एक नया घर खरीदा है। आपको जानकार हैरानी होगी कि मोदी जी के पास कोई कार नहीं है। इसका मतलब ये नहीं कि वो पैदल चलते हैं। वह नियमित रूप से केंद्र सरकार की तरफ से दी गई एक अत्यधिक सुरक्षित बीएमडब्ल्यू कार में सफ़र करते है।
ठीक है। सब पता चल गया न। अब जब कोई मोदी जी को गरीब-गरीब बोल कर बहस करे तो चुप्पे बैठ कर लकउरी न चाटना। ये सब बता देना।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश