Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

डीटल ने डी30 ‘सेल्फी’ फीचर फोन लांच किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| किफायती फीचर फोन बनाने वाली कंपनी डीटल ने बुधवार को नया फीचर फोन – डीटल डी30 लांच किया, जिसकी कीमत 899 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अधिक से अधिक लोगों को बहुत ही कम दाम पर अधिकतम फायदा पहुंचाने के मकसद से इस फोन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। महज 899 रुपये में उपलब्ध यह फोन मोबाइल उपभोक्ताओं के ऐसे बढ़ते वर्ग की जरूरतें पूरी करने के लिए बनाया गया है जो अपने मोबाइल फोन में एडवांस्ड फीचर का इस्तेमाल करने को उत्सुक हैं लेकिन बहुत कम दाम पर।

इस फोन में 2.4 इंच स्लीक डिस्प्ले और फ्लैश लाइट के साथ डिजिटल डुएल (फ्रंट और रियर) कैमरा लगा है। इसमें 1400 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जिसके साथ ऊर्जा बचत मोड इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है। इस फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिग, कॉल ब्लैकलिस्ट, मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट, ऑडियो/वीडियो प्लेयर तथा चार एलईडी लाइट जैसी कई विशेषताएं हैं। इस फोन में 16 जीबी तक का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

एस. जी. कॉपोर्रेट मोबिलिटी (डीटल की मूल कंपनी) के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने कहा, हम भारतीय बाजार में अपना नया फीचर फोन डीटल डी30 को लांच करते हुए अत्यंत उत्साहित हैं, जहां कम कीमत के किफायती फोन की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। डीटल ने देश के हर कोने में मोबाइल फोन की उपयोगिता बढ़ाने की दिशा में हमेशा काम किया है। हमारा लक्ष्य हमेशा कम कीमत पर अधिकतम सुविधाओं की पेशकश करने का रहा है और डीटल डी30 इस दिशा में बढ़ाया गया एक अहम कदम है।

डीटल डी30 डुएल सिम और डुएल स्टैंडबाय, जीपीआरएस, वायरलेस एफएम, गेम्स आदि जैसे अतिरिक्त फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इस फोन पर एक साल की वारंटी है और इसमें इन-बिल्ट एसओएस तथा पैनिक बटन की भी सुविधा है जिससे उपभोक्ता जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी कॉल भी कर सकते हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending