ऑफ़बीट
फेसबुक पर दूल्हा तलाश रही ये लड़की, मार्क जुकरबर्ग से कर दी ये Request
आपने कई बार ऐसी ख़बरें सुनी होंगी कि लड़का-लड़की फेसबुक के जरिए मिले फिर उन्होंने शादी कर ली। पिछले साल केरल से एक ऐसा भी मामला सामने आया था जिसमें एक फोटोग्राफर रजनीश मनजेरी ने अपनी शादी के लिए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद उनको जीवनसाथी मिला था। ऐसी ही एक और खबर सामने आ रही है। केरल की एक लड़की ने जीवन साथी ढूंढने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया है।
केरल के मलप्पुर्रम की रहने वाली ज्योती केजी नाम की लड़की ने एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। #FacebookMatrimony नाम से हैशटैग काफी वायरल हो रहा है। केरल की डिजाइनर ने दोस्तों से दूल्हा ढूंढने के लिए मदद मांगी है। उनका वैवाहिक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनकी कोई डिमांड नहीं है। न कुंडली न कोई जाति महत्वपूर्ण है।
#FacebookMatrimony #FBMatrimonyHi, Friends…എന്റെ കല്യാണം കഴിഞ്ഞിട്ടില്ല ,സുഹൃത്തുക്കളുടെ അറിവില് ഉണ്ടെങ്കില്…
Gepostet von Jyothi KG am Freitag, 27. April 2018
उन्होंने फेसबुक पर लिखा- मैं सिगल हूं। अगर मेरा कोई दोस्त किसी को जानता है तो मुझे बताए। मेरी कोई डिमांड नहीं है। कुंडली या फिर जाति महत्वपूर्ण नहीं है। मेरे माता-पिता जिंदा नहीं। मैंने फैशन डिजाइनिंग से बीएससी किया है। मेरी उम्र 28 साल है। मेरा भाई मुंबई में सीनियर आर्ट डायरेक्टर है। मेरी बहन सिविल इंजीनियरिंग कर रही है। उन्होंने ये पोस्ट मलियालम में लिखा है। उन्होंने अपनी फोटो बिलकुल मैट्रिमोनियल एड की तरह डाली है।
26 अप्रैल को उन्होंने ये पोस्ट शेयर किया था। 6 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में केरल की इस लड़की को कई प्रपोजल भी मिल चुके हैं।
मार्क जुकरबर्ग से की ये रिक्वेस्ट
पोस्ट में 28 वर्षीय लड़की ने फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग से एक रिक्वेस्ट किया है। मार्क जुकरबर्ग को टैग करते हुए उन्होंने रिक्वेस्ट किया कि फेसबुक पर मैट्रीमोनियल को भी एड किया जाए।
उन्होंने लिखा- ”कई लोगों को जीवनसाथी ढूंढने में परेशानी होती है। अगर फेसबुक पर मैट्रीमोनियल जुड़ जाता है तो मैरेज ब्रोकर को फालतू पैसे नहीं दे पड़ेगे और परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिल सकेगा।”
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन21 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट