Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

मॉडल पर कुत्ते के निजी अंगों से छेड़छाड़ कर उकसाने का आरोप, दर्ज हुआ केस

Published

on

Loading

एक अमेरिकन कारोबारी ने एक बिकिनी मॉडल पर मुकदमा दर्ज कराया है। मॉडल पर कुत्ते का यौन शोषण करने का आरोप है। कुत्ते के मालिक टोनी टॉटोनी ने कहा कि मॉडल ने उनके कुत्ते के साथ इंटीमेट फोटोशूट कराए, जो कि गैरकानूनी हैं।

डेयाना मौनिरा इंस्टाग्राम मॉडल हैं। वह सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं। हाल ही में उन्होंने एक कुत्ते के साथ आपत्तिजनक स्थिति में फोटोशूट कराया। इसके बाद कुत्ते के मालिक ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

कारोबारी के कुत्ते का नाम हेफ है। काले रंग के कुत्ते के बारे में कारोबारी ने कहा कि डेयाना ने वादा किया था कि वह हेफ के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करेगी, लेकिन फिर भी उसने ऐसा किया।

इसके जवाब में मॉडल ने पलटवार करते हुए कहा कि टोनी ने ही अपने कुत्ते को उकसाया और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए भेजा। मॉडल ने टोनी पर धोखेबाजी और इमोशनल स्ट्रेस देने का आरोप लगाया है।

वहीं डेयाना पर आरोप लगाते हुए टोनी ने कहा कि मॉडल डेयाना ने मेरे कुत्ते हेफ के निजी अंगों से छेडख़ानी की और हेफ को उकसाया। लेकिन डेयाना का कहना था कि कारोबारी टोनी टॉटोनी ने अपने कुत्ते को उकसाया और मुझ पर कूदने के लिए कहा। बता दें कि मॉडल डेयाना मौनिरा के इंस्टाग्राम पर उनके 3.15 लाख फॉलोअर्स हैं और वे कैलिफोर्निया में रहती हैं।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending