Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

विश्वस्तरीय हैदराबाद बनाने को 2000 करोड़ रुपये आवंटित

Published

on

Loading

हैदराबाद| हैदराबाद को विश्वस्तरीय शहर बनाने की प्रतिबद्धता के तहत तेलंगाना सरकार ने बुधवार शहर के नगरपालिका निकाय, जलापूर्ति बोर्ड और मेट्रो रेल को 2015-16 के बजट में 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए। तेलंगाना के वित्त मंत्री ई राजेंद्र ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि इस साल के आखिर तक शहर में 26 करोड़ गैलन पानी की रोज अतिरिक्त आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कृष्णा चरण-3 और गोदावरी चरण-1 के कार्य को पूरा करने के लिए हैदराबाद मेट्रोपोलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवेज बोर्ड (एचएमडब्ल्यूएसएंडएसबी) को पूरा सहयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “सरकार 1,600 करोड़ रुपय में हुसैन सागर झील को साफ करने के अलावा शहर में रणनीतिक सड़क और स्काईलाइन विकास भी करना चाहती है।”

उन्होंने वादा किया कि तय समय के मुताबिक हैदराबाद मेट्रो कार्य जुलाई 2017 तक पूरा हो जाएगा।

बजट में हैदराबाद नगर निगम के लिए 526 करोड़ रुपये, मेट्रो रेल के लिए 416 करोड़ रुपये और एचएमडब्ल्यूएसएंडएसबी के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है।

आम लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार सीसीटीवी परियोजना शुरू करेगी, जिसके तहत 2015-16 में एक लाख सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया जाएगा। इन कैमरों को प्रस्तावित कमांड और कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा।

मंत्री ने कहा कि सिंचाई के लिए अनुपयुक्त 20 लाख एकड़ भूमि का विकास औद्योगिक उपयोग के लिए किया जाएगा।

सरकार मुचेरला गांव में 11 हजार एकड़ क्षेत्र में नया फार्मा शहर बनाएगी।

इस साल हैदराबाद-वारंगल औद्योगिक गलियारे, वारंगल में कपड़ा केंद्र और औद्योगिक पार्क के साथ-साथ छोटे औद्योगिक टाउनशिप का विकास किए जाने का भी प्रस्ताव है।

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending