Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अहंकारी अमित शाह को मप्र की जनता देगी जवाब : कांग्रेस

Published

on

Loading

भोपाल, 4 मई (आईएएनएस)| भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कांग्रेस पर किए गए हमलों का जवाब कांग्रेस ने अपने ही अंदाज में दिया।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि आत्ममुग्ध भाजपा को कर्नाटक और बाद में मध्यप्रदेश सहित अन्य चुनावी राज्यों में जनता बताएगी कि वह कितने पानी में है। नेता प्रतिपक्ष ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि 15 साल में विकास होने की बात करने वाले बताएं कि 2003 के बाद भ्रष्टाचार के मामले में मध्यप्रदेश कहां है और व्यापम, नर्मदा यात्रा, रेत उत्खनन, वृक्षारोपण घोटाले कहां हुए।

शाह ने रैली में कहा था कि ‘जीत का मार्जिन इतना हो कि कांग्रेस को दिल के दौरे पड़ जाएं।’

इस पर सिंह ने कहा कि अमित शाह का पूरा भाषण दंभ से भरा था। भारतीय संस्कृति और संस्कार की बात करने वाली भाजपा के अध्यक्ष अपने प्रतिपक्ष के मरने की कामना और आह्वान कर रहे हैं। जिस संस्कृति में वे अपने को स्वयंभू ठेकेदार बताते हैं वह तो सिखाती है कि विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भावना हो, जबकि आचरण इसके विपरीत है।

सिंह ने कहा कि ‘भाजपा फासीवादी और घोर असंवेदनशील पार्टी है, इस बात का प्रमाण अमित शाह ने दे दिया।’

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने यह तो बता दिया कि मोदी के केंद्र की सत्ता में आने के बाद किन राज्यों में भाजपा जीती, लेकिन गुजरात में कहां से कहां आ गए, पंजाब, बिहार और लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद दिल्ली में हुई शर्मनाक पराजय और हाल में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर व फूलपुर में दो संसदीय सीट हारने का भी उल्लेख करते तो अच्छा लगता। जो योगी खुद मुख्यमंत्री रहते अपनी संसदीय सीट नहीं बचा पाए, वह कर्नाटक में भाजपा को क्या जिताएंगे।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending