Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दमिश्क : इस्लामिक स्टेट से संघर्ष में 19 सीरियाई सैनिकों की मौत

Published

on

Loading

दमिश्क, 5 मई (आईएएनएस)| सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिणी इलाकों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे बाले हिस्से को छुड़ाने के प्रयास के तहत आईएस से संघर्ष में पिछले 24 घंटों में सीरियाई सेना के 19 सैनिकों की मौत हो चुकी है।

‘सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक’ ने कहा कि यरमौक में आईएस के कब्जे बाले फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर तथा नजदीकी अल-हजर अल-असवाद और अल-तादामन में शुक्रवार को हिंसा शुरू हुई।

युद्ध पर नजर रखने वाले विभाग ने दावा किया कि राष्ट्रपति बशर-अल-असद के समर्थन वाली सेना ने अल-हजर अल-असवद के अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया लेकिन आईएस ने जवाबी हमला करते हुए उन्हें वापस कर दिया।

सीरियाई सेना अभी भी आईएस पर तोपों और लड़ाकू विमान से बमबारी कर रही थी।

एसओएचआर के अनुसार सरकार ने 19 अप्रैल से जब से आईएस के कब्जे वाले दमिश्क को आजाद करने के लिए संघर्ष शुरू किया है तब से 142 सीरियाई सैनिकों की मौत हो चुकी है जबकि आईएस के 111 आतंकवादियों की मौत हुई है।

आईएस ने यरमौक में 2015 में कब्जा किया था। संयुक्त राष्ट्र ने तब कहा था कि वहां रह रहे सैकड़ों लोगों को खाना, स्वच्छ पेयजल, बिजली और अन्य जरूरी सेवाओं के बिना जीना पड़ रहा है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending