Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

छग : गैरेज में मिला नशीली दवाओं का जखीरा, 4 गिरफ्तार

Published

on

Loading

जांजगीर-चांपा, 6 मई (आईएएनएस/वीएनएस। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नशीली दवाओं के कारोबार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने सक्ती क्षेत्र से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है और इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 18 कार्टन में भरे 2 हजार 196 नग शीशी नशीली दवाएं जब्त की।

इससे पहले, शुक्रवार को नयापारा में 150 नग नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने कहा कि मुखबिर से खबर मिली कि कुछ लोग शहर से नशीली दवा खरीदकर बाइक से टेमर अड़भार की ओर जा रहे हैं। एसडीओपी अमित पटेल के नेतृत्व में एएसआई चौहान की टीम ने हटरी के पास टेमर निवासी शिव पटेल, अड़भार निवासी जयदेव महंत सहित एक नाबालिग को पकड़ घेराबंदी की, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गए। इसी दौरान दो आरक्षक पुष्पेंद्र चंद्रा और विजय यादव ने करीब आधा किलोमीटर दौड़कर सभी को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने सक्ती के ओम गैरेज से दवा लाने की बात कही। इस पर पुलिस ने डाकघर के पास संचालित ओम गैरेज हटरी में दबिश दी। पुलिस को 15 पेटी रेक्सकोर, अल्टोरेक्स-सीटी सिरप नशीली दवा का जखीरा मिला। सक्ती थाना पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 कार्टून में हजारों की संख्या में नशीली दवा की शीशी जब्त की। इसकी कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस ने ओम गैरेज के संचालक शिवम अग्रवाल उर्फ हनी सहित चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending