मुख्य समाचार
रोनाल्डो के रहते पुर्तगाल के लिए कुछ भी असंभव नहीं : मोरिन्हो
रियो डी जनेरियो, 9 मई (आईएएनएस)| इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो का मानना है कि अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगले महीने शुरू होने वाले फुटबाल विश्वकप में अपनी-अपनी टीमों की उम्मीदों को पूरा करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी और रोनाल्डो का पिछले कुछ वर्षों से फुटबाल के शीर्ष पुरस्करों में दबदबा रहा है। उन्होंने इस वर्ष क्रमश: बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड क्लबों के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब इन दोनों स्टार खिलाड़ियों से उम्मीद है कि वे अपने इस प्रदर्शन को विश्वकप में भी जारी रखेंगे।
मोरिन्हो का मानना है कि यदि यह दो प्रमुख फारवर्ड अपनी अपनी टीमों का हिस्सा नहीं हों तो पुर्तगाल और अर्जेंटीना के लिए रूस में होने वाले टूर्नामेंट में खिताबी होड़ में होना मुश्किल है।
मोरिन्हो ने ईएसपीएन ब्रासिल से कहा, पुर्तगाल एक दिलचस्प टीम है। रोनाल्डो के बिना यह असंभव होगा, लेकिन उनके रहते पुर्तगाल के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। मुझे लगता है कि मेसी के बिना अर्जेंटीना खिताब का दावेदार नहीं होगा लेकिन उनके रहते टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी।
पोटरे, चेल्सी, इंटर मिलान और रियाल मैड्रिड के पूर्व कोच ने कहा, मुझे वास्तव में ब्राजील की बुनियादी संरचना, उनकी रणनीति और उनकी मानसिकता पसंद है। रणनीति पर गंभीर रूप से ध्यान देने के साथ ब्राजील टीम में प्रतिभा का मिश्रण है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार