मुख्य समाचार
मोदी ने अंबेडकर का अनादर करने के लिए कांग्रेस की निंदा की
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का ‘अनादर’ करने को लेकर कांग्रेस पर हमला किया और संसद में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने से रोकने का आरोप लगाया। नरेंद्र मोदी मोबाइल एप के जरिए कर्नाटक भाजपा के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी), ओबीसी व स्लम मोर्चा से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है।
मोदी ने कहा कि आप एक ऐसा काम बताइए, जो कांग्रेस ने दलित समुदाय की भलाई के लिए किया हो।
उन्होंने कहा,कांग्रेस के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है। यह सिलसिला बीते कई दशकों से जारी है। यहां तक कि कांग्रेस अंबेडकर का भी सम्मान नहीं करती। उन्होंने अंबेडकर को 1952 के आम चुनावों व 1953 के भंडारा संसदीय क्षेत्र के उपचुनावों में हराने के लिए सब कुछ किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब तक सत्ता में रही अंबेडकर का अपमान किया।
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न भी नहीं दिया। यह अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी जिसने बाबासाहेब को यह उपाधि दी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अंबेडकर के पंचतीर्थ को विकसित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, सभी महान संतों से प्रेरणा लेकर आज हम बाबासाहेब के शक्तिशाली व समृद्ध राष्ट्र के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।
ओबीसी आयोग को संसद में संवैधानिक दर्जा नहीं दिए जाने को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में शामिल हैं और कभी कमजोर तबके के सशक्तीकरण पर ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा, आप को यह जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस के शासन में ओबीसी नेता अक्सर ओबीसी आयोग के संवैधानिक दर्जे की मांग करते थे, लेकिन कांग्रेस ने कभी ध्यान नहीं दिया। वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में शामिल रहे। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने से रोककर उन्होंने संसद को कार्य नहीं करने दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा में एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय से सबसे ज्यादा सांसद है।
मोदी ने कहा कि विभिन्न मोर्चा के नेताओं के लोगों से सीधे जुड़ने व पार्टी का संपर्क बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मोर्चा नेताओं से पार्टी के पहल को गरीब तबके तक पहुंचाने का आग्रह किया।
अंबेडकर, समाज सुधारक ज्योतिबा फुले, संत कबीर व रविदास के समाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई में योगदान का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि उनके प्रयास प्रेरणादायक हैं और उनकी सरकार को रास्ता दिखाने का काम किया है।
मोदी ने बातचीत के दौरान भाजपा नेताओं के सवालों के जवाब दिए और विभिन्न कल्याणकारी उपायों का जिक्र किया।
भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार की कई परियोजनाओं की जानकारी देते हुए मोदी ने कहा कि 2015 में सरकार ने एससी/एसटी (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम को मजबूत किया।
उन्होंने कहा कि ‘स्टैंड अप’ व ‘मुद्रा योजना’ एससी/एसटी, ओबीसी व महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद कर रही हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
मनोरंजन3 days ago
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म