अन्तर्राष्ट्रीय
मुंबई के डब्बावाले बांटेंगे प्रिंस हैरी की शादी के लड्डू, आप भी चख सकते हैं
कहते हैं शादी ऐसा लड्डू है कि खाने वाला भी पछताता है और न खाने वाला भी। लेकिन अगर लड्डू किसी और की शादी का हो तो बिना डरे आनंद उठाया जा सकता है। इसलिए तैयार हो जाइए ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की शादी की मिठाई खाने के लिए। प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की शाही शादी 19 मई को होने वाली है और इस दिन मुंबई के मशहूर डब्बावाले अपने टिफिन के रोजाना के मेन्यू के साथ शादी की मिठाई भी बांट रहे हैं। डब्बावाला असोसिएशन के प्रवक्ता का कहना है कि हम अपनी ओर से पारंपरिक मराठी स्टाइल का शादी का जोड़ा भी तोहफे के तौर पर ब्रिटेन भेजेंगे।
डब्बावालों और ब्रिटेन के शाही खानदान का संबंध 2003 से है जब प्रिंस हैरी और विलियम के पिता प्रिंस चार्ल्स मुंबई में डब्बावालों से मिलने आए थे। प्रिंस ने डब्बावालों की बहुत तारीफ सुनी थी यह मुलाकात इसी सिलसिले में हुई थी। खैर इस मुलाकात में प्रिंस ने डब्बावालों को अपनी शादी में आने के लिए आमंत्रित किया था । 2005 में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर की शादी हुई जिसमें मुंबई के डब्बावालों के दो प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
Dabbawalas of Mumbai are all set to celebrate the royal wedding of Prince Harry & Meghan Markle on May 19th. Subhash Talekar, Dabbawala Assn Spox says,’We’ll distribute sweets along with tiffins. We’ll even send the bride and groom the traditional Maharashtrian wedding dress’. pic.twitter.com/07DMEzo1Tw
— ANI (@ANI) May 13, 2018
इस साल जब प्रिंस चार्ल्स के बेटे हैरी की शादी होने वाली है तो डब्बावालों ने इस खूबसूरत मौके पर अपनी खुशियों का इजहार करने के लिए इस अनोखे तरीके के बारे में सोचा है।
डब्बावालों की टिफिन सर्विस भारत ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है। आपको शायद पता होगा कि ये पिछले 125 बरस से हर रोज दो लाख लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं। उनकी इस प्रबंधन क्षमता के बारे में दुनिया के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में पढ़ाया जाता है।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल21 minutes ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार