नेशनल
ओरछा के सातार नदी के तट पर तीन सौ सामाजिक कार्यकर्ता बनाएंगे जन-आंदोलन की रणनीति
ओरछा के सातार नदी के तट पर रविवार से देशभर के सामाजिक कार्यकर्ता जन-आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए जमा हो रहे हैं। इस सम्मेलन में दो दिन तक चर्चाएं चलेगी।
जल-जन जोड़ो अभियान के संयोजक संजय सिंह ने बताया कि यह दो दिवसीय सम्मेलन है। इस सम्मेलन का रविवार को 11 बजे उद्घाटन होगा। इस सम्मेलन में एकता परिषद के प्रमुख पी वी राजगोपाल और जलपुरुष राजेंद्र सिंह के अलावा देशभर से करीब तीन सौ सामाजिक कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं।
संजय सिंह के अनुसार, पहले दिन अर्थात रविवार को बुंदेलखंड के हालात पर चर्चा होगी। इसके अलावा बुंदेलखंड, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलेवार हालात पर विभिन्न विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे।
सम्मेलन के दूसरे दिन सामाजिक आंदोलन में सोशल मीडिया की भूमिका, देश में जल और पर्यावरणीय संकट पर चर्चा होगी। इसके साथ मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सामाजिक आंदोलन की क्या भूमिका हो सकती है, इस पर मंथन किया जाएगा। समापन के मौके पर आगामी जन-आंदोलन पर रणनीति बनाने के साथ जिम्मेदारियों को सौंपा जाएगा।
ज्ञात हो कि, सातार नदी के तट पर चंद्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई के दौरान अज्ञातवास काटा था। यह स्थान उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित टीकमगढ़ जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में स्थित है। इनपुट आईएएनएस
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म12 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म12 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
मनोरंजन9 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ