ऑफ़बीट
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की राधिका मर्चेंट संग सगाई की खबर निकली अफवाह
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े रईसों में शुमार मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी अपनी सगाई की खबर को लेकर यकायक सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उनकी एक फोटो राधिका मर्चेंट नाम की लड़की के साथ वायरल हो रही है। इसमें कहा जा रहा है कि अनंत की सगाई राधिका से हो गई है। लेकिन परिवार से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि सगाई की खबर महज अफवाह है। ऐसा कुछ भी नहीं है।
हालांकि न तो सगाई की और न ही सगाई के खंडन का कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, जिससे पुष्टि की जा सके। बता दें कि एक पोस्ट वायरल होने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई थी। व्यवसायी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी पारिवारिक दोस्त हैं। फिलहाल सगाई को लेकर कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।
So now Anant Ambani is also set to get engaged with Radhika Merchant. pic.twitter.com/bKRyxOF89A
— Mahesh Langa (@LangaMahesh) 9 May 2018
दरअसल, गुजरात में द हिंदू अखबार के रिपोर्टर महेश लांगा ने 9 मई को एक ट्वीट किया था। इसके मुताबिक उन्होंने लिखा था कि अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ सगाई करने जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मार्च में राधिका के एक इंटरव्यू का स्क्रीन ग्रैब भी शेयर किया था। तभी से मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की सगाई की खबरें उड़ गईं। हालांकि, अभी तक कोई पुख्ता सूत्र ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान