Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में सबसे पहली पगड़ीधारी महिला सिख अधिकारी को मिली नियुक्ति  

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क पुलिस में पहली बार शामिल हुईं पगड़ीधारी महिला सिख ऑफिसर

न्यूयॉर्क। अमेरिका में सिख समुदाय के प्रति भेदभाव किए जाने की खबरों के बीच न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने सराहनीय पहल की है। यहां के पुलिस विभाग ने पहली बार किसी पगड़ीधारी महिला सिख को सहायक पुलिस अधिकारी के पद पर नियुक्ति की है। उनको भर्ती करने का मकसद पुलिस में अन्य को शामिल करने के लिए प्रेरित करना और सिख धर्म के बारे में बेहतर समझ पैदा करना है। इस महिला का नाम गुरसोच कौर हैं। इनकी नियुक्ति आग्ज़िल्यरी पुलिस अधिकारी (एपीओ) के तौर पर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में हुई है। वह पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क सिटी पुलिस अकादमी से ग्रेजुएट हुई हैं।

सिख ऑफिसर्स एसोसिएशन ने ट्वीट किया, ‘‘हम न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में पहली सिख पगड़ीधारी आग्ज़िल्यरी पुलिस अधिकारी का स्वागत करने में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। एपीओ गुरसोच कौर और अन्य आग्ज़िल्यरी पुलिस ऑफिसर्स अकादमी से स्नातक हुए हैं। हमें आप पर गर्व है। सुरक्षित रहें।’’

एसोसिएशन ने फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट में लिखा है कि आपकी सेवा अन्य को पुलिस बल में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। भारत के आवास और शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी ट्वीट किया। उम्मीद जताई कि पगड़ीधारी महिला अधिकारी अमेरिका में सिख धर्म के बारे में बेहतर समझ पैदा करने में भूमिका निभाएगी।

पुरी ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में पगड़ीधारी महिला पुलिस अधिकारी को देखकर खुश हूं. उम्मीद करता हूं कि इससे अमेरिका में सिख धर्म और सिखों के बारे में बेहतर समझ पैदा होगी और उनके प्रति धारणा ठीक करने में मदद मिलेगी ताकि 2010 में मेरे साथ जो घटना हुई थी और हाल में कनाडा के मंत्री नवदीप बैंस के साथ जो हुआ है उसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी.’’

first Sikh Turban Female, Turban Female Police, New York Police, United States, अमेरिका, पुलिस, न्यूयॉर्क

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending