मुख्य समाचार
एक्सजेन ने कोरियाई भाषा में शुरू की ईमेल सर्विस ‘डेटामेल’
नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)| भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्म डेटा एक्सजेन टेक्नोलॉजी ने बुधवार को दक्षिण कोरिया के सियोल में वल्र्ड आईटी शो के दौरान कोरियाई भाषा में मेल.कॉम पर ईमेल सर्विस ‘डेटामेल’ शुरू करने की घोषणा की।
इससे पहले एक्सजेन टेक्नोलॉजी अरबी, रूसी, थाई और चीनी भाषा में ईमेल सेवा शुरू करने के साथ वैश्विक स्तर पर लिंग्विस्टिक ईमेल सर्विसेस देने वाली भारत की पहली आईटी फर्म बन चुकी है।
कंपनी ने ‘डेटामेल’ ई-मेल सर्विस को कोरिया के लोगों के लिए कोरियाई लिपि में शुरू किया है। आम लोगों के लिए यह सर्विस नि:शुल्क रहेगी, लेकिन कॉर्पोरेट ई-मेल आईडी के लिए इस पर शुल्क वसूला जाएगा। इस सर्विस को डेटामेल एप के जरिए इंस्टॉल किया जा सकता है।
इस सर्विस को कई इनोवेटिव फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ईमेल की डिलीवरी और उसे पढ़ लेने का नोटिफिकेशन भी मिलता है। डेटामेल ‘सीक्रेट कीपर’ के साथ आता है, जिसमें कार्ड डिटेल्स, पासवर्डस आदि को एप के भीतर ही सुरक्षित रखा जा सकता है।
डेटा एक्सजेन टेक्नोलॉजी के संस्थापक और सीईओ अजय डेटा ने कहा, कोरियाई भाषा को दक्षिण और उत्तर कोरिया में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा बोला जाता है और चीन, अमेरिका, जापान और रूस जैसे कई देशों में कोरियाई समुदाय इस भाषा का इस्तेमाल करता है। इस समय कोरियाई भाषा अंग्रेजी, जापानी और रूसी के बाद सबसे लोकप्रिय विदेशी भाषा है।
उन्होंने कहा, ई-मेल एड्रेस सर्विस पर दुनियाभर में अंग्रेजी का प्रभुत्व है। 80 मिलियन मूल कोरियाई बोलने वाले लोगों को कोरियाई लिपि में ईमेल एड्रेस लिखने का अधिकार देने वाली ‘डेटामेल’ पहली ई-मेल सर्विस बन गई है। यह सभी लोग इस नई सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा डायनामिक इकोनॉमी और हाई-प्रोफाइल कंपनियों, जैसे- सैमसंग, एलजी, हुंडई, लोट्टे और एसके टेलीकॉम को भी इसका फायदा मिलेगा। बढ़ती वैश्विक उपस्थिति के साथ, कोरियाई भाषा की जॉब मार्केट में भी मांग बहुत ज्यादा है।
कंपनी इस समय चीनी, थाई, अरबी, सिरिलिक और अन्य अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के साथ-साथ 15 भारतीय भाषाओं में ई-मेल एड्रेस मुहैया करा रही है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक