Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हॉकी : राष्ट्रीय शिविर के लिए भारतीय पुरुष दल की घोषणा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया (एचआई) ने शुक्रवार को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले आयोजित किए जा रहे 21 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर के लिए भारतीय पुरुष दल की घोषणा कर दी है। बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में 28 मई से आयोजित होने वाले इस शिविर में 48 खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे।

इन 48 खिलाड़ियों का चयन पिछले शिविर में शामिल हुए 55 खिलाड़ियों में से किया गया है। ऐसे में इस शिविर में ये सभी मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन प्रशिक्षण करेंगे।

इस मौके पर कोच हरेंद्र ने कहा, पिछले शिविर में हमने मुख्य रूप से व्यक्तिगत खिलाड़ियों के कौशल को मजबूत करने पर ध्यान दिया था। इसके अलावा, गोल स्कोर करने और पेनाल्टी कॉर्नर को डिफेंड करने पर भी ध्यान दिया गया था।

कोच हरेंद्र ने कहा, मेरा मानना है कि हमारे पास चैम्पियंस ट्रॉफी के चयन हेतु एक मजबूत खिलाड़ियों का दल है। यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आखिरी संस्करण है। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि हम भी इतिहास रचना चाहेंगे।

राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ियों की सूची :

गोलकीपर : पी.आर. श्रीजेश, सूरज कारकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक, विकास दहिया, जगदीप दयाल, प्रशांत कुमार चौहान

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह , सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लाकड़ा, नीलम संजीप जेस, दीप्सान तिर्की, गुरजिंदर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, अमित गौड़ा, आनंद लाकरा

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कांग्जुम, सुमित, सिमरनजीत सिंह, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, राज कुमार पाल, अमन मिराश तिर्की, धरमिंदर सिंह, मनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद

फारवर्ड : एस.वी. सुनील, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, मोहम्मद उमर, अभारन सुदेव बेलिमाग्गा, मोहम्मद राहील मोउसीन, अरमान कुरैशी, सुखजीत सिंह, गगनदीप सिंह सीनियर, प्रदीप सिंह, महिंदरजीत सिंह।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending