मुख्य समाचार
एनडीडीबी उड़ीसा में किसानों से फल, सब्जी खरीद बढ़ाएगी
नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने शुक्रवार को मदर डेयरी के सफल के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय बाजारों के साथ जोड़ने के मकसद से शुरू किए गए अपने कार्यक्रम ‘एम्पावर फार्मर्स’ को उड़ीसा में विस्तारित करने की घोषणा की।
एनडीडीबी के अध्यक्ष दिलीप रथ ने कहा, हमने 2015 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। किसानों और उनके उत्पादों की क्षमता देखते हुए एनडीडीबी पिछले छह दशकों से मदर डेयरी की ‘लुक ईस्ट’ रणनीति के तहत उड़ीसा के किसानों के लिए कम कर रही है। हमारी यह रणनीति दोहरी है। जहां एक ओर हम उड़ीसा के किसानों से उत्कृष्ट उत्पाद खरीदकर इसे देशभर के बिक्री केंद्रों पर बेचते हैं, वहीं किसान हमारी इस योजना की कामयाबी का आधार हैं।
उन्होंने कहा कि और एनडीडीबी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय लक्ष्य को हासिल करने में अपना योगदान दे रहा है।
उन्होंने कहा कि मदर डेयरी अपने बागवानी ब्रांड सफल के जरिए उड़ीसा के सात जिलों में फलों और सब्जियों की खरीद के लिए 2000 किसानों तक अपनी पहुंच बनाएगा, ताकि किसानों को उनके उत्पाद की सही कीमत मिल सके और उन्हें देश के संगठित विपणन बाजार के साथ जोड़ा जा सके।
उन्होंने बताया कि एनडीडीबी ने भुवनेश्वर में सफल के लिए जमीन प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से संपर्क किया है।
उन्होंने कहा, मैं केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के प्रति आभारी हूं जिन्होंने किसानों के उत्थान में अपना योगदान देते हुए राष्ट्रीय तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर सफल के मार्केटिंग स्टोर खुलवाए हैं।
मदर डेरी फ्रूट एंड वेजीटेबल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. सौगत मित्रा ने कहा, हम उड़ीसा से खरीद बढ़ाने के लिए किसानों के साथ जुड़ना चाहते हैं। हम इस वित्त वर्ष के अंत तक 1000 और किसानों को अपने नेटवर्क के साथ जोड़ेंगे, जिससे राज्य में हमारी खरीद प्रणाली सशक्त बनेगी।
उन्होंने कहा कि सफल ने इस सीजन उड़ीसा राज्य से आम की खरीद दोगुनी कर 150 टन तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। सफल मयूरभंज, ढेंकैनल, नयागढ़, कटक, संबलपुर और देवगढ़ के छह जिलों से तरबूज, बैंगन, भिंडी, खीरा, करेला, प्याज, पत्तागोभी, पत्तेदार सब्जियां भी खरीदती है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार