Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारत, बांग्लादेश रिश्ते का स्वर्णिम दौर : मोदी

Published

on

Loading

शांतिनिकेतन (पश्चिम बंगाल), 25 मई (आईएएनएस)| भारत और बांग्लादेश ने पिछले कुछ सालों में अपने रिश्तों का स्वर्णिम अध्याय लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शुक्रवार को यह बात कही।

मोदी ने यहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बांग्लादेश भवन का उद्घाटन करते हुए कहा, पिछले कुछ सालों में हमने भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्तों का स्वर्णिम अध्याय देखा है। भूमि सीमा समझौता, समुद्री सीमा विवाद का समाधान.. जटिल द्विपक्षीय मुद्दों, जो कुछ समय पहले तक असंभव माना जाता था, अब इनका समाधान हो चुका है। सड़क, रेल, जलमार्ग, तटीय नौवहन से हम कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा, 1965 से ही संपर्क बंद था, जिसे दोबारा खोला गया है। संपर्क के नए क्षेत्र भी विकसित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कोलकाता-खुलना एसी ट्रेन सेवा का भी हवाला दिया, जिसे बंधन एक्सप्रेस नाम दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश अब भारत से 600 मेगावॉट बिजली प्राप्त करता है, जिसे बढ़ाकर 1,100 मेगावॉट करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि उत्तरपूर्वी राज्यों में इंटरनेट कनेक्शन बांग्लादेश के माध्यम से आता है। भारत ने पड़ोसी देश को विकास कार्यो के लिए आठ अरब डॉलर का लेटर ऑफ क्रेडिट मुहैया कराया है।

शेख हसीना और बांग्लादेश के लोगों की ‘दिल से’ प्रसंशा करते हुए मोदी ने पहले सैटेलाइट ‘बंगबंधु’ का हवाला दिया।

उन्होंने कहा कि भारत अब गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर रहा है। यह पड़ोसी देशों के साथ सहयोग के नए रास्ते खोल रहा है।

उन्होंने बांग्लादेश द्वारा गरीबों के जीवन को आसान बनाने के लिए सामाजिक क्षेत्र में की गई प्रगति के लिए हसीना की तारीफ की और कहा कि भारत को इससे सीखना चाहिए।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending