Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

फीफा विश्व कप : नए कोच के साथ इतिहास बदलना चाहेगा जापान

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)| एशियाईं फुटबाल की पावरहाउस जापानी टीम 14 जून से रूस में शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में मुश्किल स्थिति में रहकर उतरेगी। जापान ने हाल ही में टीम के मुख्य कोच वाहिद हालिलहोदिक को बर्खास्त कर अकिरा निशिनो की टीम की जिम्मेदारी सौंपी है।

जापान की दिक्कत सिर्फ नए कोच के साथ इतने बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करना ही नहीं है बल्कि उसकी मौजूदा फॉर्म भी है जिसमें निरंतरता की कमी देखी गई है।

जापान लगातार छठी बार विश्व कप में उतर रही है लेकिन वो सिर्फ एक बार ही अंतिम-16 में जगह बना पाई है।

जापान ने एशियाई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में साउदी अरब को मात देकर विश्व कप का टिकट हासिल किया था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में 2-0 से जीत हासिल कर इस टीम ने ग्रुप में पहला स्थान पक्का कर लिया था और तभी जापान का विश्व कप का टिकट भी पक्का हो गया था।

विश्व कप से पहले नए कोच के आने के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी भी काफी बढ़ जाती है। जापान फुटबाल संघ (जेएफए) ने हालिलहोदिक को यह तर्क देते हुए हटाया था कि उनका खिलाड़ियों के साथ तालमेल और सामंजस्य ठीक नहीं है। ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर भी टीम को साथ लेकर चलने का दारोमदार बढ़ जाता है।

टीम की जिम्मेदारी कई हद तक इजि कावाशिमा, केईयुस्के होंडा, युटो नागाटोमो, शिंजी ओकाजाकी और कप्तान माकोटो हासेबे के जिम्मे रहेगी। यह विश्व कप इन सभी का तीसरा विश्व कप होगा।

क्वालीफाइंग दौर में मिला जुला प्रदर्शन, दोस्ताना मैचों में खराब फॉर्म और कोच के बर्खास्त किए जाने के बाद जापान की टीम में एक अस्थिरता है। ऐसे में नए कोच को इस नुकसान की भरपाई करने में मेहनत ज्यादा लगेगी।

नए कोच की खासियत है कि वह अपने डिफेंस को ज्यादा मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं और दोस्ताना मैचों में इसकी बानगी देखने को मिली है जहां संयोजन डिफेंस को मजबूत रखने वाला था।

जापान को ग्रुप-एच में कोलंबिया, सेनेगल और पोलैंड के साथ रखा गया। उसके लिए यह ग्रुप मुश्किल है और इसी को देखते हुए जापान का अगले दौर में जाना भी मुश्किल लग रहा है। हालांकि जापान उलटफेर करने में सक्षम है लेकिन इसके लिए उसे बीते दो महीनों में जो हुआ उससे बाहर निकलना होगा और एक नई शुरुआत करने होगी।

टीम ऐसा कर पाती है या नहीं यह विश्व कप में ही पता चलेगा। जापान को अपना पहला मैच 19 जून को कोलंबिया के साथ खेलना है। दूसरे मैच में वो 24 जून को पोलैंड के साथ भिड़ेगी। 28 जून को उसका सामना सेनेगल से होगा।

23 सदस्यीय टीम :

गोलकीपर : कावाशिमा इजि, हिगाशीगुची मासाकी, नाकामुरा कोसुके।

डिफेंडर : नागाटोनो युटो, माकिनो टोमोएकी, योशिदा माया, साकाई हिरोकी, साकाई गोटोकु, शोजी जेन, इंडो वाटारू, यूएडा नाओमिची,

मिडफील्डर : होंडा केइसुके, शिबासाकी गाकु, हारागुची गेनकी, कागवा शिंजी, यामागुची होटारू, हासेबे माकोटो, इनुई ताकाशी, उसामी ताकाशी, ओशिमा रयोटा।

फॉरवर्ड : ओकाजाकी शिंजी, ओसाको युया, मुटो योशिनोरी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending