मनोरंजन
मुंबई ब्लास्ट के बाद संजय दत्त के साथ खड़े थे ये सुपरस्टार्स, एक तो है बॉलीवुड का सबसे महंगा एक्टर
इन दिनों बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त अपनी फिल्म संजू को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। इस फिल्म में संजय की लाइफ से जुड़े कई खुलासे हुए है। संजय दत्त की ये बायोपिक फिल्म इस साल 29 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।
दरअसल, जब संजय दत्त को मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में 18 महीनों के लिए जेल में रहना पड़ा था। उस समय सभी लोगों ने संजय दत्त से दूरियां बना ली थी। सबने मान लिया था कि अगर अदालत मानती है कि संजय दत्त गलत है तो सच में संजय दत्त गलत हैं।
लेकिन कुछ ऐसे लोग थे जिन्हें अदालत के फैसले के बाद भी यही लगता था संजू बेगुनाह है। आइये आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से लोग थे जिन्होंने हमेशा संजय पर भरोसा किया।
यह तो हम सभी जानते हैं कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त हमेशा उनके साथ थी। मान्यता ने पूरे तीन साल में ऐसा कोई दिन नहीं होता था जब वो संजय को मिस न करती हो। लेकिन मान्यता के अलावा भी कुछ लोग थे जिनको संजय दत्त के ऊपर भरोसा था। वो चार बॉलीवुड एक्टर थे। उन चारों में शामिल हैं सलमान खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, और अजय देवगन। जी हां, जब संजय जेल में थे तब ये चारों उनके सपोर्ट में खड़े थे।
संजय दत्त को जब मुंबई बम धमाकों के लिए जेल हुई तो इन चार स्टार्स ने संजय का समर्थन किया था। आप इस फोटो में देख सकते हैं की कैसे ये चारों एक पोस्टर लेकर खड़े हैं और बता रहे हैं संजू वी आर विद यू। इसका मतलब ये है कि संजू हम तुम्हारे साथ हैं।
संजय दत्त को भी यह एहसास है कि यह चारों उनपर कितना भरोसा करते थे। संजय मानते हैं को इन चारों के अलावा उस समय बॉलीवुड का कोई व्यक्ति उनके साथ नहीं खड़ा था।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख