Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एंथनी बौर्डेन मेरे हीरो थे : विकास खन्ना

Published

on

Loading

मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)| भारतीय-अमेरिकी शेफ विकास खन्ना का कहना है कि मशहूर शेफ एंथनी बौर्डेन ने भारतीय शाकाहारी भोजन के लिए लोगों के दिलों में प्यार जगाया था और वह भारतीय रेसिपी जानने के लिए उत्सुक रहते थे। विकास खन्ना दिवंगत अमेरिकी स्टार शेफ को अपना हीरो मानते थे। एंथनी बौर्डेन शुक्रवार को पेरिस में मृत पाए गए थे।

उन्हें याद करते हुए विकास ने कहा, हमने कई बार साथ में काम किया। मुझे बहुत दुख हुआ है। एंथनी मेरे हीरो थे। मुझे उनसे जुड़ने का अवसर मिला। उन्हें शाकाहारी खाने से नफरत थी। मैंने उन्हें बताया कि जब तक वे भारत नहीं आते, उन्हें शाकाहारी भोजन का असली सुख नहीं मिलेगा।

विकास और एंथनी की पहली मुलाकात न्यूयार्क में उनके रेस्तरां पूर्णिमा में आमों से बने व्यंजनों के स्वाद का परीक्षण करने के दौरान हुई थी।

उन्होंने कहा , तब मुझे उनसे बात करने का अवसर नहीं मिला। दूसरी मुलाकात में रूबिन संग्रहालय में मैंने उनके लिए खाना पकाया। मैंने उन्हें बताया कि मैं हिमालयी भोजन पर बड़े पैमाने पर शोध कर रहा हूं और होली किचेंस वृत्तचित्र बना रहा हूं। उन्होंने मुझसे सिर्फ एक बात कही, ‘अपनी क्षमताओं को बढ़ाते रहो।’

विकास ने कहा, इसके बाद भारत में उन्होंने सीएनएन के शो में मेजबानी की और वे मेरे साथ पंजाब जाकर मेरा गृह नगर देखना चाहते थे। उस समय मैं भारत में यात्रा नहीं कर सकता था। लेकिन मैं खुश था कि वे भारत का शाकाहारी भोजन पसंद करने लगे थे। उन्होंने मुझसे उन व्यंजनों की रेसिपी पूछी जिन्हें शो के अंत में बनाया गया था।

विकास ने स्वीकार किया कि एक शेफ की जिंदगी में कई प्रकार के तनाव होते हैं और हो सकता है एंथनी बौर्डेन की मौत भी इसी कारण से हुई हो।

उन्होंने कहा, लोग सिर्फ मेज पर परोसा गया भोजन देखते हैं, रसोई की आग नहीं। मैंने बड़ी-बड़ी प्रतिभाओं को एक झटके में अर्श से फर्श पर आते देखा है। यह उन लोगों के लिए अभिशाप बन जाता है जो पूर्णता की तलाश में हैं। माफ करना अगर मैंने ज्यादा बोल दिया हो। मैं एंथनी को आदर्श मानता था।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending