IANS News
उप्र : डीसीएम-रोडवेज बस में टक्कर, 15 घायल
बहराइच, 10 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। रुपईडीहा से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही रोडवेज बस और डीसीएम में रविवार सुबह आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हुए हैं। सभी को कोतवाली देहात की पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। इलाज चल रहा है। इनमें चार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में कई यात्री नेपाल के निवासी हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा कस्बे से लखनऊ के लिए जनरथ एसी बस का संचालन होता है। रविवार तड़के यात्रियों को लेकर रोडवेज बस लखनऊ के लिए रवाना हुई। सुबह का मौसम होने के कारण अधिकतर यात्री बस में सो रहे थे। रोडवेज बस सुबह छह बजे यात्रियों को लेकर लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कोतवाली के देहात के बसंतापुर गांव के निकट बस पहुंची। तभी लखनऊ की ओर से आ रही डीसीएम से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हुए हैं। आसपास के ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस व पुलिस वाहन से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर इमरजेंसी में तैनात ईएमओ डॉक्टर मनोज चौधरी ने यात्रियों का इलाज शुरू किया।
चिकित्सक डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें चार यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बस के चालक विश्वनाथ से भी दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली जा रही है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म40 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज