Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पंजाब के सहायक शिक्षा निदेशक छेड़खानी में गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पंजाब के सहायक शिक्षा निदेशक को छेड़खानी के मामले में मुगलसराय में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पंजाब के बड़े शिक्षा अधिकारी को कानपुर से हावड़ा जा रही दो महिलाओं की लिखित शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

जीआरपी के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार देर रात दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-12302) के एसी कोच ए-1 में कानपुर से हावड़ा के लिए यात्रा कर रहीं मोनिका प्रधान और उनकी एक महिला मित्र ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने में लिखित तहरीर दी कि एक व्यक्ति उनके और उनकी महिला मित्र के साथ काफी देर तक छेड़खानी करता रहा।

मोनिका ने कहा है कि चूंकि कानपुर के बाद ट्रेन का ठहराव सिर्फ मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर ही है, इस कारण वह पहले किसी स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पाईं। मोनिका की शिकायत पर जीआरपी के इंस्पेक्टर ने अपनी पुलिस टीम के साथ छेड़खानी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह बताया। उसने यह भी बताया कि वह पंजाब में सहायक शिक्षा निदेशक के पद है। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गुरप्रीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Druckversion des artikels share this on whatsapp berufsverbot ghostwriter gesucht dkp gew radikalenerlass 2017-02-22 redaktion teilen

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज के SRN अस्पताल में डॉक्टर ने की आत्महत्या, कार में मिला शव

Published

on

Loading

प्रयागराज। प्रयागराज के स्वरूप नेहरू अस्पताल के एक डॉक्टर ने अपनी कार के अंदर हाथ में जहर का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक डॉक्टर का नाम कार्तिकेय श्रीवास्तव है। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक डॉक्टर के परिचितों से जानकारी ले रही है कि आखिर क्या वजह रही, जिससे डॉक्टर ने आत्महत्या की।

उत्तराखंड के कोटद्वार के अपार कालावड इलाके के रहने वाले डॉ. कार्तिकेय श्रीवास्तव प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में कार्यरत थे। वह स्टैनली रोड पर रहते थे। शनिवार की रात करीब 11.30 बजे वह हॉस्पिटल से निकले थे। कैंपस में ही उनकी कार भी खड़ी थी। इसके कुछ देर बाद अन्य चिकित्सक भी घर जाने लगे तो उन्होंने कार में डॉ. कार्तिकेय की लाश देख पुलिस को सूचना दे दी।

डीसीपी सिटी अभिषेक भारतीय समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली. कार में सीरिंज और दवा की शीशी मिली। हाथ पर इंजेक्शन लगाने के निशान भी मिले। डीसीपी सिटी ने बताया कि चिकित्सक ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस अस्पताल में तैनात अन्य चिकित्सकों से भी डॉ. कार्तिकेय के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Continue Reading

Trending