IANS News
माणिक सरकार की सुरक्षा बढ़ाई गई
अगरतला, 12 जून (आईएएनएस)| त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा में इजाफा इसलिए किया गया है क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता सोमवार से धलाई जिले के जनजातीय बहुल इलाकों में उनके दौरे के दौरान लगातार बाधा पहुंचा रहे हैं।
त्रिपुरा में विपक्ष के नेता माणिक सरकार, विधानसभा में मुख्य व्हिप व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सरकार में पूर्व मंत्री तपन चक्रवर्ती और पार्टी विधायक प्रवत चौधरी के साथ सोमवार को धलाई जिले के जनजातीय बहुल इलाके में खाने के संकट, ग्रामीण नौकरियों और अन्य अभावों को देखने के लिए सोमवार को पहुंचे थे।
धलाई जिला पुलिस प्रमुख सुदिप्ता दास ने आईएएनएस को बताया, हमने गंडाचारा व उसके आसपास के इलाकों के दौरे पर आए सरकार और अन्य नेताओं के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया है। सोमवार की तरह मंगलवार को भी कुछ लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।
सरकार के साथ गए माकपा के एक नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा और इंडीजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जनजातीय बहुल इलाकों का दौरे करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
माकपा ने सोमवार रात को यहां एक बयान में कहा, विधानसभा में माकपा के मुख्य व्हिप ने सोमवार को मुद्दे पर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के साथ फोन पर बात की थी और उसके बाद कल (सोमवार को) भाजपा और आईपीएफटी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन बंद कर दिया था।
बयान में कहा गया, भाजपा-आईपीएफटी कार्यकर्ता अलोकतांत्रिक रूप से विपक्ष के नेता और माकपा के अन्य विधायकों को जनजातीय बहुल क्षेत्रों में भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाओं के बड़े संकट को उजागर करने से रोकने के लिए किए जा रहे दौरे का विरोध कर रहे हैं।
माकपा ने बयान में कहा, धलाई जिले में भुखमरी से संबंधित बीमारियों के कारण पहले ही दो जनजातीय लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग बचने के लिए पड़ोसी देश बांग्लादेश जा रहे हैं। मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत ग्रामीण नौकरियां लगभग बंद कर दी गई हैं। भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
भाजपा प्रवक्ता मृणाल कांति देब ने मीडिया से बातचीत के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के दौरे में बाधा पहुंचाने की बात से इनकार किया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल