Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

महिंद्रा लाइफस्पेस व टेरी का पहला उत्कृष्टता केंद्र शुरू

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड (एमएलडीएल) और एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) ने भारत में ऊर्जा कुशल अचल संपत्ति उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पहले उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की शुरुआत की।

यह केंद्र भारत में हरित भवनों को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक शोध तकनीक, उपकरण और कामकाज का आकलन करने के उपाय तैयार करने की दिशा में काम करेगा। उत्कृष्टता केंद्र का उद्देश्य बाजार में उपयोग के लिए तैयार, मापनीय और ऊर्जा कुशल सामग्री और तकनीक के लिए एक मजबूत और सुसंगत डाटाबेस विकसित करना है। यह हरित विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य के मंत्रालयों के लिए नीति तैयार करने की दिशा में भी काम करेगा, जो भारत के अचल संपत्ति उद्योग में बदलाव ला सकती है और इस प्रकार देश में कार्बन उत्सर्जन की समस्या से निपटने में भी मदद मिल सकती है।

अचल संपत्ति और भवन निर्माण सामग्री उद्योगों को डाटाबेस, दिशा निर्देश और मापदंड उपलब्ध कराने से पूर्व शोध के निष्कर्षों को व्यावहारिक तौर पर परखा जाएगा। यह प्रयास किया जाएगा कि शोध के निष्कर्षों या उत्पादों और सिफारिशों का डेवलपर, वास्तुकार और व्यक्तिगत भवन निमातर्ा बड़े पैमाने पर उपयोग करें। शोध के निष्कर्ष सार्वजनिक डोमेन पर उपलब्ध रहेंगे।

उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करते हुए महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कहा, भारत के पास यह मौका है कि वह चीजों को अभिनव तरीके से करने वाली विश्व की सबसे बड़ी प्रयोगशाला बन सके, चाहे शहरीकरण के भविष्य की बात हो या गतिशीलता की या फिर जलवायु परिवर्तन की।

उन्होंने कहा कि महिंद्रा और टेरी का यह उत्कृष्टता केंद्र व्यावसायिकता से आगे बढ़कर स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करता है। बृहद शहरी साझेदारी वाला एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में यह भारत के शहरों एवं कस्बों को ‘हरित स्वरूप’ में परिवर्तित करने की क्षमता प्रदान करेगा।

वहीं, टेरी के महानिदेशक अजय माथुर ने भारत की जलवायु के अनुरूप कम लागत वाली, हरित लेकिन ऐसी सस्ती प्रौद्योगिकी और सामग्री तैयार करने की जरूरत पर बल दिया, जो आराम भी ज्यादा दे और जिसमें ऊर्जा की खपत भी कम हो।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending