मुख्य समाचार
फुजीफिल्म का 49,999 रुपये का रेट्रो-स्टाइल कैमरा लांच
नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)| इमेजिंग प्रौद्योगिकी कंपनी फुजीफिल्म ने मंगलवार को अपना रेट्रो-स्टाइल मिररलेस डिजिटल कैमरा ‘एक्स-ए5’ भारतीय बाजार में उतारा, जिसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई है।
यह कैमरा 180 डिग्री रोटेटिंग लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले (एलसीडी) स्क्रीन, बिल्ट इन ब्लूटूथ, 24.2 मेगापिक्सल उन्नत फोटो प्रणाली टाइप-सी (एपीएस-सी) सेंसर, फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), एक्सटेंडेज बैटरी लाइफ और एक तेज इमेज प्रोसेसिंग इंजन से लैस है।
फुजीफिल्म इंडिया के प्रबंध निदेशक हरुतो आवाटा ने बताया, ‘फुजीफिल्म एक्स-ए5’ शौकिया लोगों के बीच परिष्कृत फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करने के लिए तथा इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करनेवालों व फोटोग्राफी को जीवनशैली का हिस्सा समझनेवालों के लिए एक किफायती समाधान है।
इस कैमरा के अन्य फीचर्स में एक नया विकसित किया गया कांपैक्ट वाइड एंगल जूम लेंस और नया यूजर इंटरफेस, फिल्म स्टीमुलेशन मोड्स और 4के क्षमताओं के साथ वीडियो फंक्शंस की व्यापक श्रृंखला शमिल है।
कंपनी का दावा है कि ‘फुजीफिल्म एक्स-ए5’ कैमरा ‘एक्स सीरीज’ जूम लेंस किट के साथ सबसे छोटा और सबसे हल्का मिररलेस डिजिटल कैमरा है।
यह कैमरा भूरे, गुलाबी और काले रंगों में अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, तुर्क VS पठान की लड़ाई में गई चार जिंदगियां