उत्तराखंड
योग की जननी उत्तराखंड के आंगन में होगा योग का महापर्व
योग: कर्मसु कौशलम्’ … वेदों में योग का यह वर्णन अपने आप में मानव को शिखर तक पहुंचाने का परिचय देता है। इस मंत्र का अर्थ है, योग से मानव कर्मों में कुशलता आती है और यही योग मानव को उसके लक्ष्य तक पहुंचाने का साधन बनता है। योग की जिस विद्या को ऋषि-मुनियों ने देवभूमि में मां गंगा के तट पर कड़ी तपस्या से पाया, उसे फिर से उत्तराखंड की धरती अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महसूस करेगी।
वैसे तो योग का इतिहास पुराणों में देखने को मिलता है, ऐसा कहा जाता है कि भगवान शंकर की योगमुद्रा को देख वैदिक काल में कई देवों और ऋषि-मुनियों ने योग शिक्षा का अध्ययन कर उनकी साधना की थी। लेकिन मानव सभ्यता को सबसे पहले योग का ककहरा समझाने वाले ऋषि पातंजलि ने योगसाधना की रचना काशी और उत्तर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र ( अब उत्तराखंड ) से की ।
उत्तराखंड में योग की उत्पत्ति के बारे में यूनिवर्सिटी अॉफ पतंजली के वरिष्ठ प्रोफेसर आरबी भंडारी बताते हैं, ” ऐसा कहा जाता है कि सप्त ऋषियों नें देवभूमि में मां गंगा के किनारे कठिन तपस्या से योगविद्या ग्रहण की थी। वेदों से प्राप्त हुई योग विद्या को ऋषियों ने तीन प्रमुख अंगों में बांटा। ये अंग थे – कर्म योग, ज्ञान योग और भक्ति योग। ऋषि पतंजली ने मानवों को इस योगविद्या को सरलता से समझाने का काम किया।”
इस वर्ष चौधे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जब मुख्य आयोजन के लिए देवभूमि उत्तराखंड को चुना गया है, तो मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि योग खुद कई वर्षों की तपस्या के बाद अपनी जननी देवभूमि को गोद में खिलखिला उठेगा। उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश होते ही मन में बस योग का ही स्वर गूंजेगा । हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश और फिर राजधानी देहरादून तक फैले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विज्ञापन अपने आप में इस कथन को जीवित कर देते हैं।
योग विद्या में ऋषि पतंजली ने यह लिखा है – यस्मादृते न सिध्यति यज्ञो विपश्चितश्चन। स धीनां योगमिन्वति।। … इसका अर्थ है योग के बिना विद्वान व्यक्ति का भी कोई यज्ञकर्म सिद्ध नहीं हो सकता है। वह योग क्या है? योग चित्तवृत्तियों का निरोध है, वह कर्तव्य कर्ममात्र में व्याप्त है। ऐसा कहा जाता है कि वैदिक काल में यज्ञ और योग का बड़ा महत्व था। उत्तरकाशी से लेकर ऋषिकेश व हरिद्वार और फिर काशी तक ब्रह्मचर्य आश्रम में वेदों की शिक्षा के साथ ही शस्त्र और योग की शिक्षा भी दी जाती थी।
” यह शुभ घड़ी है पूरे देश के लिए और खासकर देवभूमि उत्तराखंड के लिए कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन यहीं पर हो रहा है। इससे न केवल उत्तराखंड में योग साधना का महाकुंभ फिर से जीवित होगा, बल्कि यह विश्व भर में दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को देवभूमि की धरोहर (योग) के लाभकारी गुणों को जानने में मददगार साबित होगा।” यूनिवर्सिटी अॉफ पतंजली के वरिष्ठ प्रोफेसर आरबी भंडारी आगे बताते हैं ।
ऋग्वेद में योग की वर्णन किया गया है – स घा नो योग आभुवत् स राये स पुरं ध्याम। गमद् वाजेभिरा स न:।।
इसका मतलब है कि – परमात्मा हमारे योग समाधि के निमित्त अभिमुख हो, उसकी दया से समाधि, विवेक, ख्याति और ऋतम्भरा प्रज्ञा का हमें लाभ हो, अपितु वही परमात्मा अणिमा आदि सिद्धियों के सहित हमारी ओर आगमन करे।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख