नेशनल
छत्तीसगढ़ के एक किसान ने जब कहा, सिर्फ तीन साल में सात गुना बढ़ गई उसकी आय, प्रधानमंत्री मोदी खुशी से झूमे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में किसानों की आय बढ़ी है और केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की वजह से कई मामलों में दोगुनी हुई है। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार ने केवल वोट हासिल करने के लिए झूठ बोला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों से चुनिंदा किसानों से बात की। इस दौरान उन्होंने उनसे उत्पादन और आय में वृद्धि होने की सफल कहानियों के बारे में पूछा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि हमारे मेहनती किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो जाए। इसके लिए हम जहां भी आवश्यक हो, उन्हें उचित सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमें किसानों पर विश्वास है। वे जोखिम लेने और बेहतर परिणाम लाने के लिए तैयार हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय खुशी जताई, जब छत्तीसगढ़ के किसानों में से एक ने उन्हें बताया कि उनकी आय सिर्फ तीन साल में छह-सात गुना बढ़ गई है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने कृषि आय को दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए चार प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया है।
उन्होंने कहा, “सबसे पहले हम जितना संभव हो सके निवेश लागत को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरा, किसानों को लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए। तीसरा यह है कि अपव्यय को को कैसे कम किया जाए और चौथा आय के वैकल्पिक स्रोतों को पेश करने के बारे में है।’
मोदी ने कहा कि सरकार ने केंद्रीय बजट में अधिसूचित फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा करके किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया है। मोदी ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए निवेश लागत में राज्य सरकारों द्वारा भूमि राजस्व के साथ परिवार श्रम, मवेशियों, मशीनों, बीजों, उर्वरकों, सिंचाई को, पट्टे पर जमीन के लिए किराया और कामकाजी पूंजी पर ब्याज शामिल होगा।”
मोदी ने कहा कि 2017-18 में खाद्यान्न उत्पादन 2010-2014 की तुलना में 28 करोड़ टन से अधिक बढ़ गया। 2010-2014 में खाद्यान्न उत्पादन औसतन 25 करोड़ टन रहा था।
सरकार ने किसानों को एमएसपी पर धोखा दिया : कांग्रेस
कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर किसानों को उनके फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 50 प्रतिशत तक ज्यादा दाम देने का झूठा वादा कर ‘धोखा देने’ का आरोप लगाया। इसके साथ ही कांग्रेस ने किसानों से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की।
फ़सल बीमा योजना
ऐसी बनाई ,कंपनियों को करा दी
कई गुना कमाई ।निजी कंपनियों से सरकार का मेल ,
प्रधान मंत्री फ़ेल। #KisanKiBaatPMKeSaath नहीं,
मनमानी बात, ख़ुद के साथ! 3/ pic.twitter.com/OBKmGAIh3l— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 20, 2018
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार ने केवल वोट हासिल करने के लिए झूठ बोला।सुरजेवाला ने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब बुधवार को ही नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के किसानों से संवाद किया।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कृषि पर खर्च कम करने और बीमा प्रीमियम के जरिए निजी कंपनियों को लाभ देने और विदेशों से अनाज आयात करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के हित में नहीं, बल्कि अपने हित में बोल रहे हैं। (इनपुट आईएएनएस)
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर